Kanker : कांकेर समेत पूरे प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर जारी है। गर्मी के चलते लू की चपेट में आने से यूपी के ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। चारामा क्षेत्र में विशाखापट्टनम से डामर लेकर पहुंचा था। इस मामले की पुष्टि सीएमएचओ डॉ. अविनाश खरे ने की है।
जानकारी के अनुसार, ड्राइवर भीषण गर्मी में लगातार दो दिनों से ट्रेवल कर रहा था। दो दिन बाद विशाखापटनम से कांकेर जिले के चारामा क्षेत्र के डामर प्लांट पहुंचने के बाद प्लांट में उसकी तबीयत बिगड़ गई। जिसे तत्काल चारामा के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया था, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।
यूपी के प्रतापगढ़ का रहने वाला था ड्राइवर
ट्रक ड्राइवर निसार अहमद उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ जिले का रहने वाला था। जो विशाखापटनम से डामर लेकर चारामा के कहाड़गोंदी गांव पहुंचा था। इस दौरान अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी और चक्कर आ गया। प्लांट में मौजूद मजदूरों ने उसे स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
स्वास्थ्य अधिकारी ने लोगों से की अपील
सीएमएचओ अविनाश खरे ने बताया कि, उसके शरीर का तापमान 106 डिग्री तक पहुंच गया था। जिससे उसके शरीर के अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। डॉ. खरे ने लोगों से अपील की है कि जब तक जरूरी ना हो घर से बाहर बिल्कुल ना निकले। साथ ही अधिक से अधिक मात्रा में पानी पीते रहे। इस समय गर्मी से बचाव बेहद जरूरी है, अपनी सेहत का ध्यान रखें।
44 डिग्री तक पहुंचा कांकेर में पारा
नौतपा के चलते प्रदेश पारा अपने चरम पर जा पहुंचा है। कांकेर में भी इन दिनों रिकॉर्ड तोड़ तापमान दर्ज किया गया है। कांकेर में बीते 3-4 दिनों से पारा 44 डिग्री जा पहुंचा है।
(Bureau Chief, Korba)