Tuesday, November 4, 2025

              CG: तेज रफ्तार बस ने महिला को रौंदा, मौत… साइकिल से जा रही थी राजिम, नेशनल हाइवे पर हुई हादसे का शिकार; आरोपी गिरफ्तार

              गरियाबंद: जिले के राजिम थाना क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। नेशनल हाइवे पर सोनकर पैलेस के पास बस की टक्कर से एक महिला की मौके पर मौत हो गई। महिला साइकिल पर सवार होकर जा रही थी, तभी हादसे का शिकार हो गई।

              मिली जानकारी के मुताबिक महिला नावाडीह से मजदूरी करने राजिम जा रही थी। इस दौरान गरियाबंद की ओर से आ रही मां शारदा बस क्रमांक सीजी 23 F 185 ने उसे पीछे से टक्कर मार कर दी। हादसे के बाद सड़क पर खून ही खून था।

              सड़क हादसे में महिला की मौत।

              सड़क हादसे में महिला की मौत।

              सड़क पर दोनों तरफ से गाड़ियों की कतार

              इस दौरान सड़क पर दोनों तरफ से गाड़ियों की कतार लग गई। लोगों की भीड़ जुट गई। राहगीरों ने आनन-फानन में पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अस्पताल भेजा और सड़क को बहाल कराया।

              साइकिल से मजदूरी करने जा रही महिला को बस ने रौंदा।

              साइकिल से मजदूरी करने जा रही महिला को बस ने रौंदा।

              आरोपी बस चालक गिरफ्तार

              राजिम थाना प्रभारी सूर्यकांत भारद्वाज ने घटना की पुष्टि की है। बताया कि महिला ग्राम नावाडीह की रहने वाली थी, जिसका नाम गायत्री साहू पति गोवर्धन साहू (42 वर्ष) है। हादसे के बाद आरोपी बस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

              पोस्ट मार्टम के लिए शव को भेजा

              पुलिस ने बताया कि बस को थाने ले आए हैं। मर्ग कायम कर मामले की विवेचना की जा रही है। शव को पोस्ट मार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजिम भेज दिया गया है।


                              Hot this week

                              रायपुर : जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्य में 20 नवम्बर को अम्बिकापुर में होगा भव्य आयोजन

                              राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू होंगी शामिल मंत्री श्री नेताम ने...

                              रायपुर : अबूझमाड़ के जंगलों से निकला सुशासन का उजाला

                              कच्चापाल की महिलाओं ने रच दी आत्मनिर्भरता की मिसाल,...

                              रायपुर : छत्तीसगढ़ अंजोर विज़न 2047 : छात्राओं ने देखा विकसित राज्य का रोडमैप

                              रायपुर: राज्योत्सव में जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी...

                              रायपुर : सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम ने बच्चों से की मुलाकात, दी प्रेरणा – बढ़ाया उत्साह

                              दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में स्कूली बच्चों से किया संवादरायपुर:...

                              रायपुर : बीते 25 वर्षों में छत्तीसगढ़ का हो रहा है तेजी से विकास : छ.ग. गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष विशेषर पटेल

                              राज्योत्सव में दर्शकों ने छत्तीसगढ़ी कार्यक्रमों का लिया आनंदरायपुर:...

                              Related Articles

                              Popular Categories