बेमेतरा: जिले में रायपुर रोड पर शासकीय पीजी कॉलेज के सामने स्थित रेस्टोरेंट में वेल्डिंग का काम करते समय युवक को करंट लग गया। करंट लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि वेल्डिंग का काम करने वाले राजू यादव ठेके पर काम लेता था। वो एक दिन पहले भी रेस्टोरेंट में वेल्डिंग का काम करने पहुंचा था। यहां रेस्टोरेंट की छत पर काम चल रहा था। इस दौरान वो लगभग 20 फीट ऊंचे लोहे के पाइप को किनारे कर रहा था, तभी ऊपर से गुजरा 11 केवी का बिजली का तार लोहे की पाइप से टकरा गया। इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया
होटल मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पार्षद नीतू कोठारी ने बताया कि युवक के 2 बच्चे हैं। युवक परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था। ऐसे में अब उसका परिवार अचानक से आर्थिक संकटों से घिर गया है। इधर पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुट गई है।
(Bureau Chief, Korba)