Tuesday, September 16, 2025

CG: बाइक सहित नाले में बहा युवक… बारिश से बढ़ा था जलस्तर, लोगों ने मना किया, फिर भी नहीं माना

भिलाई: दुर्ग में एक युवक बाइक सहित नाले में बह गया। लगातार बारिश की वजह से नाले का जलस्तर बढ़ा था। वहां खड़े लोगों ने उसे मना किया था कि नाला मत पार कर, लेकिन वह नहीं माना और पार करने लग गया। इसी दौरान यह हादसा हुआ है। जिसका वीडियो भी सामने आया है। मामला पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र का है।

यह वीडियो सुरजीडीह गांव का है। 2 दिन पहले हुई बारिश के चलती नाले का जलस्तर बढ़ गया था। पानी पुल के ऊपर से बह रहा था। उसी दौरान वहां पर एक युवक पहुंचा और नाला पार करने लगा।

इसके बाद आस-पास खड़े लोग वहीं खड़े रहे। उन्होंने उसे साफ कहा था कि अभी नाला पार करना ठीक नहीं होगा, तुम भी आगे मत जाओ। हम लोग इसी वजह से रोड पर खड़े हैं। मगर वह नहीं माना। वह बाइक लेकर आगे बढ़ गया। उसी दौरान कुछ दूर पहुंचने पर वह अपना संतुलन नहीं बना पाया और बाइक के साथ ही नाले में बह गया।

युवक को तैरना आता था, इस वजह से उसकी जान बच गई है।

युवक को तैरना आता था, इस वजह से उसकी जान बच गई है।

तैरकर बचा ली जान

इधर, राहत की बात ये रही कि युवक बहा जरूर, मगर उसे तैरना आता था। इसलिए उसने खुद की जान बचा ली। वो किसी तरह से नाले के किनारे पहुंच गया। थोड़ी देर बाद उसकी बाइक भी बहकर नाले के किनारे लग गई। उस वक्त वहां ख़ड़े लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब वायरल है। हालांकि अभी ये पता नहीं चल सका है कि नाले में बहने वाला युवक कौन था।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : बिलासपुर में किसी भी अतिशेष शिक्षक की नियम विरूद्ध पदस्थापना नहीं

                                    केवल दो शिक्षकों के प्रकरण जिला-संभागीय स्तरीय समितियों की...

                                    रायपुर : मनरेगा से मिली नई राह : कुएं के निर्माण से रामनारायण के खेतों में लहलहाई हरियाली

                                    रायपुर: महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा)...

                                    रायपुर : प्रदेश में अब तक 1003.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 1003.8...

                                    रायपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना से मिला पक्का मकान, लौटी परिवार की मुस्कान

                                    रायपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) ने विकासखंड गीदम अंतर्गत...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories