Wednesday, July 2, 2025

CGPSC-2022 रिजल्ट, टॉप-10 में 6 बेटियां… रायगढ़ की सारिका मित्तल बनी टॉपर; दूसरे पर शुभम देव, श्रेयांश पतेरिया रहे तीसरे नंबर पर

रायपुर: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने बुधवार रात राज्य सेवा (PCS) परीक्षा-2022 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। रायगढ़ की रहने वाली सारिका मित्तल ने टॉप किया है। वहीं शुभम देव दूसरे और श्रेयांश पतेरिया ने तीसरे स्थान पर जगह बनाई है। खास बात यह है कि टॉप-10 में 6 बेटियां शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा-2022 में रायगढ़ की रहने वाली सारिका मित्तल ने टॉप किया है।

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा-2022 में रायगढ़ की रहने वाली सारिका मित्तल ने टॉप किया है।

इनके अलावा DSP पद के लिए महिला उम्मीदवार सुमन जायसवाल ने टॉप किया है। CGPSC की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in और यहां नीचे भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।


                              Hot this week

                              KORBA : व्यवसायीगण दुकानों प्रतिष्ठानों में अनिवार्य रूप से रखें डस्टबिन – आयुक्त

                              व्यवसायिक क्षेत्रों में निगम द्वारा प्रातः व रात्रि प्रतिदिन...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img