Sunday, January 11, 2026

              महिला के गले से खींची चेन, 10 फीट तक घसीटा… पैदल घर जा रही थी तभी बाइक सवार युवकों ने मारा झपट्‌टा, फिर हो गए फरार

              BILASPUR: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में महिला के गले से बाइक सवार दो नकाबपोश युवक सोने की चेन छीनकर भाग निकले। लूट की इस वारदात का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें महिला पैदल जाती हुई दिख रही है। उसी समय बाइक सवार दो बदमाश उनके गले में झपट्टा मारकर चेन स्नेचिंग करते दिख रहे हैं। गले पर जोर लगने से महिला गिर जाती है, आरोपियों ने उसे करीब दस फीट तक घसीटा फिर फरार हो गए।

              ग्रीन वैली अपार्टमेंट में रहने वाली महिला घरेलू सहायिका हैं। सोमवार की शाम वह बाजार गई थी। इसके बाद खरीदारी कर घर लौट रही थीं। मातोश्री अपार्टमेंट के पास पहुंची थी तभी सामने से आ रहे बाइक सवार दो युवक वहां आए और पीछे से महिला के गले में झपट्‌टा मारकर गोल्ड की चेन लूट कर भाग गए।

              महिला के गले से खींची चेन, फिर फरार हो गए बदमाश।

              महिला के गले से खींची चेन, फिर फरार हो गए बदमाश।

              चिल्लाती हुई मदद मांगती रही महिला, भाग निकले लुटेरे
              महिला उठकर चिल्लाती हुई बाइक सवार के पीछे दौड़ने लगी और लोगों से मदद मांगती रहीं। लेकिन, तब तक बाइक सवार लुटेरे फरार हो गए थे। इस घटना की शिकायत तोरवा थाने में की गई है, जिस पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

              नकाबपोश युवकों ने पहले रेकी फिर की लूटपाट
              बताया जा रहा है कि युवकों ने जिस तरीके से घटना को अंजाम दिया है। इससे पहले उन्होंने सुनसान गली की रैकी की थी। उन्हें पता था कि महिला की आवाज सुनकर भी कोई बीच-बचाव नहीं करने नहीं आएगा।यही वजह है कि मौका पाकर आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।

              लूट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

              लूट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

              सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना
              तोरवा स्थित गुंबर पेट्रोल पंप के पास मातोश्री अपार्टमेंट है, यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई है। कॉलोनी वालों ने फुटेज पुलिस को दिया है। आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है।


                              Hot this week

                              रायपुर : पक्के मकान का सपना हो रहा साकार, ग्रामीण परिवारों का आवास बन कर तैयार

                              प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) ने श्री कृष्णा विश्वास को...

                              रायपुर : मोहन खेती में निवेश कर बढ़ा रहे उत्पादन

                              अतिरिक्त आय से मिल रही राहतसमर्थन मूल्य पर धान...

                              Related Articles

                              Popular Categories