अंबिकापुर: सरगुजा जिले में ठगों ने मिलकर एक बुजुर्ग के साथ ठगी कर ली। पहले मदद के नाम पर उससे उसका एटीएम लिया। फिर उसे बदल लिया। इसके बाद उससे कहा कि अंकल आपके पैसे नहीं निकल रहे हैं। ये सुनकर बुजुर्ग तो चला गया। बाद में उसे मैसेज मिला कि अलग-अलग बार में उसके खाते से पैसे कट गए है। करीब 50 हजार रुपए ठगों ने उसके खाते से उड़ा लिए थे। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से हुई थी। मामला मणिपुर थाना क्षेत्र है।
असल में दर्रीपारा निवासी रामध्यान सिंह (75 वर्ष) 9 जुलाई को बिलासपुर चौक के पास स्थित स्टेट बैंक के एटीएम में रुपए निकालने गया था। प्रोसेस करने के बाद भी एटीएम से रुपए नहीं निकला तो वहां पहले से मौजूद 2 युवक वृद्ध की रुपए निकालने में मदद करने के बहाने पहुंचे।
इसके बाद उन्होंने धोखे से उसका एटीएम कार्ड बदल लिया और कहा कि रुपए नहीं निकल रहे हैं। फिर दोनों ने बुजुर्ग को वहां से भेज दिया। इसके कुछ देर बाद अलग-अलग ट्रांजेक्शन के माध्यम से 50 हजार 7 सौ 55 रुपए वृद्ध के खाते से निकाल लिए। रुपए निकलने का मैसेज देख वृद्ध के होश उड़ गए। वह तत्काल मणिपुर थाने पहुंचा और मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई।
सारंगढ़ से अरेस्ट
इस पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था। आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई। जांच में पता चला कि आरोपी सारंगढ़ में है। इसके बाद पुलिस ने मौके पर दबिश दी और दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों आरोपी ने अपना नाम धीरू यादव और असलम अली बताया है। दोनों अलग-अलग राज्य के रहने वाले हैं।
दूसरे राज्यों में भी कर चुके हैं ठगी
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी काफी शातिर हैं। कार से घटना को अंजाम देने विभिन्न शहर में पहुंचते थे और काफी कम चहल-पहल वाले स्थान पर लगे एटीएम कार्ड को अपना निशाना बनाते थे। दोनों आरोपी अंबिकापुर में ठगी करने के बाद मध्यप्रदेश के मंडला, जबलपुर, मैहर, कटनी, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा में घटना को अंजाम दिया, इसके बाद सारंगढ़ पहुंचे थे। जहां से दोनों को पकड़ लिया गया है