Saturday, December 28, 2024
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाChhattisgarh : कंटेनर की चपेट में आने से युवक की मौत, हादसे...

              Chhattisgarh : कंटेनर की चपेट में आने से युवक की मौत, हादसे के बाद गाड़ी लेकर भाग निकला ड्राइवर; तलाश कर रही पुलिस

              दुर्ग: जिले के भिलाई कोसा नाला के पास स्थित बंद पड़े टोल प्लाजा में एक कंटेनर की ठोकर से युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृत युवक का शव करीब आधे घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा। पूरा मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है।

              मिली जानकारी के मुताबिक थाना पास में ही है, लेकिन पुलिस की देर से पहुंची। फिलहाल पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है। साथ ही मर्ग कायम कर आरोपी कंटेनर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

              टोल प्लाजा के पास गाड़ियों का आवागमन

              जानकारी के मुताबिक मंगलवार की दोपहर भिलाई के कोसनाला टोल प्लाजा के पास गाड़ियों का आवागमन चल रहा था। इसी बीच एक कंटेनरनुमा भारी वाहन तेज रफ्तार से वहां से गुजर रहा था, तभी वहां खड़े आजाद चौक भिलाई 3 निवासी सुशील यादव (36) को वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया।

              भिलाई में टोल प्लाजा के कारण होते रहता है हादसा।

              भिलाई में टोल प्लाजा के कारण होते रहता है हादसा।

              सड़क से नहीं हटाया गया टोल प्लाजा

              बता दें कि भिलाई से रायपुर तक फोर लेन सड़क बनने के दौरान कोसानाला और कुम्हारी दो टोल बने थे। उसकी मियाद खत्म होने के बाद कोर्ट के फैसले से ये कोसानाला टोल बंद हुआ। करीब पांच साल से अधिक समय होने के बाद भी इसे सड़क से हटाया नहीं गया, जिसके चलते इस तरह की दुर्घटना होती रहती है।

              प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान

              लोग रास्ता पार करने टोल के साइड में ऊपर खड़े हो जाते हैं। रास्ता खाली होने पर चल पड़ते हैं। कई बार बड़ी गाड़ियों के चालक अचानक से आए लोगों को देख नहीं पाते और यहां हादसा हो जाता है। प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।




                    Muritram Kashyap
                    Muritram Kashyap
                    (Bureau Chief, Korba)
                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular