Sunday, December 8, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाChhattisgarh : रायपुर में 3 व्यापारी के पास मिले 10 लाख कैश,...

Chhattisgarh : रायपुर में 3 व्यापारी के पास मिले 10 लाख कैश, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस कर रही वाहनों की जांच, नहीं मिले कोई वैध दस्तावेज

RAIPUR: रायपुर के मंदिर हसौद इलाके में 3 व्यापारियों के पास से पुलिस ने 10 लाख रुपए जब्त किया है। महासमुंद से रायपुर की ओर कार में पैसे लेकर निकले थे, जिन्हें नेशनल हाइवे पर एंटी क्राइम यूनिट और मंदिर हसौद पुलिस की टीम ने चेकिंग के दौरान पकड़ा है।

दरअसल, रायपुर पुलिस लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शहर के कई सड़कों पर चेकिंग अभियान चला रही है। इस दौरान मंदिर हसौद पुलिस को महासमुंद की ओर से एक कार आती दिखी। पुलिसकर्मियों ने उसमें सवार​​​​ सरायपाली निवासी व्यापारी स्वरूप सिंह, प्रथम अग्रवाल और आकाश अग्रवाल को रोका। उनके पूछताछ की जा रही है।

इन पैसों से जुड़े कागजात की मांग की तो उनके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं थे।

इन पैसों से जुड़े कागजात की मांग की तो उनके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं थे।

नहीं पेश कर सके कोई वैध दस्तावेज

पुलिस में इनके पास रखे बैग को खुलवाया था, तो उसमें 10 लाख रुपए नगद मिले। पुलिस ने इन पैसों से जुड़े कागजात की मांगे, तो तो उनके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। साथ ही वो इन पैसों को लेकर पुलिस को गुमराह कर रहे थे। पुलिस ने इन रुपयों को जब्त कर लिया है। इस मामले अब आगे की कार्रवाई की जा रही है।




Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular