Wednesday, October 9, 2024




Homeछत्तीसगढ़कोरबाछत्तीसगढ़ : प्रशासन की एक बड़ी लापरवाही, जल जीवन मिशन के अधूरे...

छत्तीसगढ़ : प्रशासन की एक बड़ी लापरवाही, जल जीवन मिशन के अधूरे काम ने ली जान, पानी टंकी के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरने से 3 साल के मासूम की मौत; ग्रामीणों में आक्रोश

दंतेवाड़ा: सुकमा जिले के कोंटा ब्लॉक में सिस्टम की लापरवाही का खामियाजा एक आदिवासी परिवार को उठाना पड़ा है। जल जीवन मिशन अंतर्गत पानी टंकी निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरने से 3 साल के मासूम की मौत हो गई है। घटना कोंटा ब्लॉक के बालेंगतोंग गांव की है। घटना के बाद से परिवार में शोक की लहर हैं।

खोदे गए गड्ढे में गिरा मासूम

मिली जानकारी के अनुसार मेहता पंचायत के बालेंगतोंग गांव के रहने वाले दंपति मुचाकी बंडी और मुचाकी सिंगे रोज की तरह खेत में काम कर रहे थे। इस दौरान उनका 3 साल का बच्चा मुचाकी हूंगा घर के करीब स्थित बोरिंग में नाहने के लिए गया, इस दौरान वह हैंडपंप के पास खोदे गए गड्ढे में गिर गया।

जैसे ही माता-पिता को बच्चे की दुर्घटना की सूचना मिली, उन्होंने बच्चे को गड्ढे से बाहर निकाला और अस्पताल ले गए, लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद से ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश है। साथ ही ग्रामीणों ने ठेकेदार और पीएचई विभाग पर गैर इरादतन हत्या के लिए एफआईआर दर्ज करने की मांगकी है।

क्रेड़ा विभाग की उदासीनता और ठेकेदार की लापरवाही

विभाग की उदासीनता व ठेकेदार की लापरवाही से कारण जल जीवन मिशन का काम धीमी गति से चल रहा है। बालेंगतोंग में 4 माह पहले पानी टंकी के लिए गड्ढा खोदा गया था, लेकिन काम किए बगैर ही उसे लापरवाही पूर्वक खोद कर छोड़ दिया गया। खोदे गड्ढे को पाटने के लिए कई बार ग्रामीणों ने पंचायत के जिमेदार प्रतिनिधि व पीएचई विभाग के अफसरों को बताए, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आज सिस्टम की लापरवाही का खामियाजा मासूम बच्चे की जान देकर चुकानी पड़ी है।

नकारात्मक प्रतिक्रिया

ग्रामीण मुचाकी मुकेश ने बताया कि गड्ढा खोदने के बाद ठेकेदार शेख निजामुद्दीन ने काम नहीं किया। बारिश के दौरान गड्ढे में 10 फीट पानी जमा हो गया है। इसमें गांव के कई मवेशी भी डूबकर मर चुके हैं। पानी भरे गड्ढे में मच्छर भी पनप रहे हैं। जिसके चलते इलाके में डेंगू व मलेरिया का खतरा बढ़ गया है।

Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular