सरगुजा: जिले के धौरपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत झखरी बरडीह में मेला देखने गई युवती के साथ आदतन बदमाश युवक ने रेप किया। धौरपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में छेड़छाड़ का अपराध दर्ज है।
जानकारी के मुताबिक, धौरपुर थानाक्षेत्र की निवासी 19 वर्षीय युवती गांव के ही युवक एवं उसकी बहनों के साथ झखरी, बरडीह में मेला देखने गई थी। शाम छह बजे वह परिचित युवक व उसकी बहनों के साथ घर वापस जाने के लिए सड़क पर पहुंची। युवक एवं उसकी बहनों को मेला में कोई सामान लेना था, इसलिए वे युवती को खड़ा रहने बोलकर वापस चले गए।
युवक ने साथ ले जाकर किया रेप
युवती सड़क किनारे परिचित युवक व बहनों का इंतजार कर रही थी। इस बीच ग्राम बबौली डांडपारा निवासी युवक संजय दास युवती के पास पहुंचा और उसे कुछ बात करना है बोलकर अपने साथ बंजारी शिवमंदिर के पीछे खेत में ले गया। वहां उसने युवती के साथ रेप किया और मौके पर उसे छोड़कर भाग निकला।
युवती को रोता देख शैलेंद्र गुप्ता नामक युवक उसे लेकर शिवमंदिर के मंदिर समिति के सदस्यों के पास ले गया। मंदिर समिति के सदस्यों ने उसे धौरपुर थाने पहुंचाया।
आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
युवती की रिपोर्ट पर धौरपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 366, 376 को अपराध दर्ज किया। रिपोर्ट के बाद तत्काल सक्रिय हुई पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। धौरपुर थाना प्रभारी कैलाश मिर्रे ने बताया कि आरोपी युवक आदतन बदमाश है। उसके खिलाफ वर्ष 2017 में छेड़छाड़ का अपराध दर्ज हुआ था। आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
कार्रवाई में थाना प्रभारी कैलाश मिर्रे, एसआई रामनारायण पटेल, प्रधान आरक्षक रुस्तम सिंह, सयनाथ लकड़ा शामिल रहे।

(Bureau Chief, Korba)