Sunday, May 19, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाChhattisgarh : ट्रक-कार की टक्कर में 4 की मौत, एक घंटे बाद...

Chhattisgarh : ट्रक-कार की टक्कर में 4 की मौत, एक घंटे बाद निकाले गए फंसे हुए शव; सभी मृतक दिल्ली के रहने वाले थे

Balod: छत्तीसगढ़ के बालोद में नेशनल हाईवे-30 पर रविवार शाम ट्रक और कार के बीच हुई टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखचे उड़ गए। हादसे के बाद मृतकों के शव कार में ही फंस गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला।

हादसे की पुष्टि पुरुर थाना प्रभारी शिशुपाल सिन्हा ने की है। उन्होंने बताया कि यह हादसा जिले के अंतिम छोर मरकाटोला में हुआ है। कार से टक्कर से बाद ट्रक सड़क पर ही पलट गया। हादसे के बाद ट्रक चालक भाग निकला है।

कार को टक्कर मारने के बाद पलटी ट्रक।

कार को टक्कर मारने के बाद पलटी ट्रक।

बताया जा रहा है कि कार सवार सभी लोग दिल्ली के रहने वाले थे और बिलासपुर से बस्तर जा रहे थे। अभी तक उनकी पहचान नहीं हो सकी है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए पुलिस ने मॉर्च्युरी में रखवाने के लिए एम्बुलेंस से भेज दिया है। कार का नंबर CG-11 AS 6084 है और ट्रक भी छत्तीसगढ़ का ही है।

Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular