Friday, January 10, 2025
                  Homeछत्तीसगढ़कोरबाछत्तीसगढ़: BEO, बाबू व शिक्षक 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार; एंटी...

                  छत्तीसगढ़: BEO, बाबू व शिक्षक 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार; एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा

                  सरगुजा: एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सीतापुर के BEO मिथलेश सिंह सेंगर सहित बीईओ ऑफिस के बाबू और एक शिक्षक को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। कार्रवाई एक शिक्षक की शिकायत पर की गई है। ACB टीम ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।

                  ACB की हिरासत में BEO सहित तीन कर्मी

                  जानकारी के मुताबिक, सीतापुर ब्लॉक के एक शिक्षक चमर साय पैकरा से सीतापुर के ACB मिथलेश सिंह सेंगर, लिपिक राजकुमार पैकरा ने एक शिक्षक से किसी मामले में 25 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। उनके बीच सौदा 15 हजार रुपये में तय हुआ। रिश्वत एक शिक्षक अनुराग बरई के माध्यम से दी जानी थी।

                  ACB से शिकायत, रंगे हाथों पकड़ाए

                  शिक्षक ने इसकी शिकायत ACB कार्यालय अंबिकापुर में की। फोन कॉल से रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि होने पर अंबिकापुर ACB के DSP प्रमोद कुमार खेस की टीम शुक्रवार को कार्रवाई के लिए सीतापुर पहुंची। चमर साय पैकरा को मध्यान्ह भोजन में लापरवाही के कारण कलेक्टर सरगुजा की जांच में सस्पेंड किया गया था।

                  योजना के अनुसार केमिकल लगे 15 हजार रुपये के नोट को शिक्षक ने बीईओ कार्यालय में दिया। ACB की टीम ने छापा मारकर BEO मिथलेश सिंह सेंगर, लिपिक राजकुमार पैकरा एवं शिक्षक अनुराग बराई को धर दबोचा।

                  तीनों किए गए गिरफ्तार

                  ACB की टीम ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों को लेकर ACB की टीम सीतापुर के रेस्ट हाउस में पहुंची, जहां प्रकरण तैयार किया जा रहा है। इसे ACB की बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।

                  इसके पूर्व ACB की टीम ने उदयपुर के एसडीएम सहित पांच लोगों को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा था।




                            Muritram Kashyap
                            Muritram Kashyap
                            (Bureau Chief, Korba)
                            RELATED ARTICLES
                            - Advertisment -

                                    Most Popular