Tuesday, August 26, 2025

छत्तीसगढ़ बोर्ड का परीक्षा परिणाम जारी… रायगढ़ की विधि 12वीं में, और जशपुर के राहुल 10वीं में किया टॉप; मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी बधाई

रायपुर: छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी हो गए। माध्यमिक शिक्षा मंडल के सभागृह में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने नतीजे जारी किया है। रायगढ़ की विधि भोंसले 12वीं की टॉपर रहीं। जांजगीर के विवेक अग्रवाल दूसरे स्थान पर रहें। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी टॉपरों को बधाई दी है।

10वीं में राहुल यादव ने 593/600 अंक हासिल करके पहला स्थान हासिल किया है। प्रदेश में 10वीं का परीक्षा परिणाम 75.05 फीसदी रहा। जबकि 12वीं का परीक्षा परिणाम 79.96 फीसदी रहा। स्टूडेंट्स माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट https://cgbse.nic.in और https://results.cg.nic.in में रिजल्ट देख सकते हैं।

7 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स हुए है शामिल

इस बार 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में 7 लाख के करीब स्टूडेंट शामिल हुए थे। जिसमें 12वीं में 3 लाख 27 हजार 935 स्टूडेंट,और 10वीं में 3 लाख 37 हजार 293 स्टूडेंट हिस्सा लिए थे। इन परीक्षाओं के लिए प्रदेश भर में 2 हजार 418 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

हेल्पलाइन नंबर में तनाव दूर करेंगे एक्सपर्ट

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल के रिजल्ट जारी होने के साथ स्टूडेंट्स के लिए हेल्पलाइन नंबर 18002334363 भी जारी किया है। इस हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से स्टूडेंट रिजल्ट से होने वाले तनाव और भविष्य के लिए मार्गदर्शन ले सकेंगे। इस हेल्पलाइन में मनोचिकित्सक,मनोवैज्ञानिक,करियर काउंसलर समेत सहायक प्राध्यापक मार्गदर्शन देंगे। ये हेल्पलाइन नंबर 10 मई से 18 मई तक चालू रहेगा। जो दो शिफ्ट में काम करेगा। जिसमें पहली शिफ्ट 10.30 से 1.30 बजे तक जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी।



                          Hot this week

                          Related Articles

                          Popular Categories