Thursday, November 21, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाChhattisgarh : कारोबारी ने छोटे भाई को मारी गोली, मर्डर के बाद...

Chhattisgarh : कारोबारी ने छोटे भाई को मारी गोली, मर्डर के बाद मां को वीडियो कॉल कर कहा- उसको मार दिया, फिर शहर में घूमता रहा

RAIPUR: रायपुर के सफायर ग्रीन फेज-2 कॉलोनी में रविवार देर रात एक भाई ने अपने छोटे भाई का मर्डर कर दिया। सिर पर गोली मारकर उसकी जान ले ली। आरोपी करोड़पति बिजनेसमैन है। मर्डर के बाद आरोपी ने मां को वीडियो कॉल कर कहा कि उसे मार दिया। फिर वो कार में वो पिस्टल लिए घूमता रहा। हत्यारे को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।

पीयूष झा अपने छोटे भाई पराग के साथ ही रहता था। दोनों ड्रोन बनाने की कंपनी चलाते थे। बीती रात दोनों भाइयों में झगड़ा हुआ। खबर है कि पराग ने बड़े भाई पर हाथ उठा दिया। इससे तैश में आकर पीयूष ने कबर्ड से पिस्टल निकाली और तीन गोलियां अपने ही छोटे भाई पर चला दी। पराग जमीन पर गिर पड़ा और पूरे फर्श पर खून बिखर गया।

इस हाल में मिला शव।

इस हाल में मिला शव।

इसके बाद पीयूष ने मां को वीडियो कॉल कर लाश दिखाई और कॉल डिस्कनेक्ट कर भाग गया। मां इनसे अलग कैपिटल होम कॉलोनी में रहती है। उसने पुलिस को फोन किया। विधानसभा थाने की एक टीम देर रात मौक-ए-वारदात पर गई। दूसरी टीम ने शहर में नाकेबंदी कर पीयूष की तलाश शुरू की।

सफेद शर्ट में पराग और दूसरी तरफ खड़ा बड़ा भाई पीयूष जिसने मर्डर किया।

सफेद शर्ट में पराग और दूसरी तरफ खड़ा बड़ा भाई पीयूष जिसने मर्डर किया।

पिस्टल लिए घूमता रहा

पुलिस का दावा है कि शहर में तुरंत नाकेबंदी की गई आरोपी के कार का नंबर और मोबाइल नंबर के लोकेशन से उसे डीडीनगर इलाके में पकड़ा गया। पुलिस पीयूष से अब पूछताछ कर रही है। जानकारी मिली है कि आरोपी नशे का आदी है। घटना में इस्तेमाल की गई पिस्टल भी ज़ब्त कर ली गई। पिस्टल के लायसेंस का भी पता लगाया जा रहा है।

मर्डर में इस्तेमाल पिस्टल।

मर्डर में इस्तेमाल पिस्टल।

करोड़ों की कंपनी मगर शराब की लत

भाई को गोली मारने वाले पीयूष ने रायपुर की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की। कुछ साल पहले नौकरी छोड़कर पीयूष झा ने ड्रोन बनाने की कंपनी शुरू कर दी। पीयूष झा एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग है।

जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी पीयूष की कंपनी फोर्स के जवानों को ड्रोन ट्रेनिंग भी देती थी।

जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी पीयूष की कंपनी फोर्स के जवानों को ड्रोन ट्रेनिंग भी देती थी।

उसने छात्रावास अधीक्षक की नौकरी में सिलेक्शन हासिल किया मगर ड्रोन कंपनी के स्टार्टअप के लिए नौकरी छोड़ी। 45 हजार रुपये से ड्रोन बनाने की शुरुआत करने वाले पीयूष का कारोबार दो साल में ही 3.50 करोड़ तक पहुंच गया।

घटना के बाद फोरेंसिक की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुटी है।

घटना के बाद फोरेंसिक की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुटी है।

उसने काम में अपने भाई पराग को शामिल किया। जानकारी के मुताबिक पर्सनल लाइफ में पीयूष डिप्रेस रहता था। उसकी एक बार सगाई भी टूट गई थी। वो शराब पीने लगा था। पीने की लत की वजह से ही दोनों भाइयों में विवाद होता था। बीती रात हुए कांड के पीछे भी वजह शराब पीने के बाद हुआ झगड़ा ही था।

डीडी नगर में पकड़ा गया आरोपी।

डीडी नगर में पकड़ा गया आरोपी।

सरकारी काम मिला करते थे

पीयूष को रेलवे ने पटरियों की निगरानी का काम दिया था। प्रदेश में तैनात आरपीएफ, बीएसएफ और स्टेट पुलिस ने सुरक्षा को ध्यान में रखते उन्हें ड्रोन बनाने का जिम्मा दिया था। एग्रीकल्चर इंडस्ट्री में भी दोनों भाई को ड्रोन सर्विस दिया करते थे।




Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular