Monday, January 13, 2025
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाChhattisgarh : भाजपा नेता के होटल में मिली केयर टेकर की लाश,...

              Chhattisgarh : भाजपा नेता के होटल में मिली केयर टेकर की लाश, स्वीमिंगपूल में मिला शव, मृतक के शरीर में चोट के निशान, हत्या की आशंका

              DURG: दुर्ग से लगते और राजनांदगांव जिले की सीमा में सोमनी थाने से कुछ दूर पर स्थित होटल ब्लीस इंटरनेशनल के स्वीमिंग पूल में एक यूवक का शव मिला है। शव वहां के केयर टेकर सत्यप्रकाश श्रीवास्तव का है। उसके शरीर और चेहरे में कई जगह चोट के निशान हैं। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। सोमनी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

              मामला शुक्रवार शाम लगभग 5 बजे के आसपास का है। यहां थ्री स्टार होटल ब्लीस इंटरनेशनल के वाटर पार्क के केयरटेकर सत्यप्रकाश श्रीवास्तव की स्वीमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई। यह होटल भिलाई निवासी भाजपा नेता रमेश श्रीवास्तव का है। वहीं मृतक सत्य प्रकाश भी सुपेला भिलाई का रहने वाला है। वह पिछले एक साल से इस होटल में वाटर पार्क के केयरटेकर के रूप में काम कर रहा था।

              कर्मचारी को अस्पताल में घोषित किया गया मृत

              कर्मचारी को अस्पताल में घोषित किया गया मृत

              शुक्रवार शाम 5 बजे जब होटल में कुछ कस्टमर वाटर पार्क की तरफ गए थे। सत्य प्रकाश को वहां उनकी देखरेख के लिए लगाया गया था। देखते ही देखते वो अचानक स्वीमिंग पूल से गायब हो गया। इससे वहां नहा रहे लोगों ने एक अन्य कर्मचारी को आवाज लगाई। जिसके बाद उक्त कर्मचारी ने पानी में जाकर सत्यप्रकाश को खोजा, तो पता चला कि सत्यप्रकाश पानी के अंदर डूबा हुआ है। इसके बाद कुछ लोगों की मदद से उसके शव को बाहर निकाला गया। इसके बाद सत्यप्रकाश को नजदीक अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोमनी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

              वह स्वीमिंग पूल जिसमें डूबने से हुई कर्मचारी की मौत

              वह स्वीमिंग पूल जिसमें डूबने से हुई कर्मचारी की मौत

              पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा

              शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है। फिलहाल डॉक्टरों ने कुछ नहीं बताया है। पुलिस का कहना है कि सत्यप्रकाश की मौत डूबने से हुआ या किसी अन्य कारण से ये पीएम रिपोर्ट आने के बाद पता चल जाएगा। फिलहाल पुलिस होट्ल के स्टॉफ और वहां नहा रहे लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि सत्यप्रकाश की मौत हार्ट अटैक या मिर्गी का दौरा पड़ने से भी हो सकती है।

              परिजनों ने जताई हत्या की आशंक

              घर वालों का आरोप है कि सत्यप्रकाश के शरीर में कई जगह चोट के निशान हैं। वो तैरना नहीं जानता था। इसके बाद भी उसकी ड्यूटी स्वीमिंग पूल में लगाई गई। जब वो तैर नहीं पाता था तो फिर 4 फिट गहरे पानी में कैसे पहुंचा। घर वालों का कहना है कि मामला संदिग्ध है। प्रदीप की मौत हादसा नहीं बल्कि हत्या है। पुलिस को इसकी गंभीरता से जांच करनी चाहिए। वहीं होटल के मालिक रमेश श्रीवास्तव को फोन लगाया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।




                        Muritram Kashyap
                        Muritram Kashyap
                        (Bureau Chief, Korba)
                        RELATED ARTICLES
                        - Advertisment -

                              Most Popular