दुर्ग: जिले में शेयर मार्केट में रुपए निवेश करवाकर अकाउंट हैंडलिंग में प्रॉफिट दिलाने का झांसा देकर एक व्यक्ति से 8 लाख 42 हजार 850 रुपए की ठगी की गई है। मामले में पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज किया है। मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र का है।
मोहन नगर थाना पुलिस ने पीड़ित श्रीकुमार पिल्लई की शिकायत पर क्रिश ब्रायन नाम के व्यक्ति के खिलाफ IPC की धारा 420 के तहत केस दर्ज किया है। प्रशिक्षु डीएसपी आकांक्षा पांडेय ने बताया कि हर्षिल रॉयल कॉलोनी निवासी पीड़ित श्रीकुमार पिल्लई शेयर मार्केट में ट्रेडिंग का काम करता है। उसे एलआरओ नाम के एक व्हाट्सऐप ग्रुप में जोड़ा गया। उस ग्रुप पर मिलने वाली जानकारी के आधार पर ट्रेडिंग कर शिकायतकर्ता ने शुरुआत में 3 हजार और 62 हजार 900 रुपये का लाभ भी कमाया।
शेयर मार्केट में अकाउंट हैंडल कर प्रॉफिट का दिया झांसा
इसके बाद आरोपी ने उसे लालच दिया कि उसकी कंपनी शेयर मार्केट के अकाउंट को हैंडल कर लाभ कमाकर देती है। ग्रुप में शामिल क्रिश ब्रायन ने पीड़ित से बात की। क्रिश के झांसे में आकर शिकायतकर्ता ने विभिन्न किस्तों में आरोपी द्वारा बताए गए खातों में कुल 8 लाख 42 हजार 850 रुपये जमा कर दिए।
फोन पर गाली देकर मोबाइल किया बंद
रुपये जमा करने के बाद जब पीड़ित ने अपने लाभांश के लिए आरोपी से बात की, तो उसने फोन पर गालीगलौज शुरू कर दी और रुपये देने से मना कर दिया। इसके बाद आरोपी ने अपना मोबाइल नंबर भी बंद कर दिया।
मोबाइल पर संपर्क कर की ठगी
आरोपी से पीड़ित की कभी मुलाकात भी नहीं हुई थी। वे लोग मोबाइल के जरिए ही संपर्क में थे। जब आरोपी ने अपना मोबाइल बंद कर दिया, तो पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की। जिसके आधार पर क्रिश ब्रायन नाम के आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा के तहत एफआईआर की गई है।
(Bureau Chief, Korba)