SURGUJA: सरगुजा में निवेश की रकम डेढ़ साल में दोगुनी करने का झांसा देकर दो युवकों ने एक लाख 65 हजार रुपए की ठगी की है। पैसे वापस नहीं मिलने पर युवक ने मणिपुर थाने में 11 मार्च को रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने कवर्धा के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक, पीड़िता मेंड्राकला निवासी संजय दास और उसके रिश्तेदार को कवर्धा निवासी नारायण साहू और योगदत्त साहू ने मिलकर एक्सपर्ट एफेक्स कंपनी में निवेश करने का झांसा दिया था। आरोपियों ने डेढ़ साल में राशि दोगुना करना वापस लौटाने का वादा किया।
नहीं लौटाई राशि तो दर्ज कराई FIR
आरोपियों के झांसे में आकर युवक और उसके रिश्तेदार ने फोन-पे और नगद के माध्यम से 8, 22, 17 और 22 नवंबर को कुल 1 लाख 65 हजार रुपए ट्रांसफर किए थे। लेकिन डेढ़ साल बाद जमा राशि नहीं लौटाई। तब थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
कवर्धा से गिरफ्तार किए गए आरोपी
पुलिस ने जांच के बाद सायबर सेल की मदद से आरोपियों का लोकेशन निकाला, तो वो कवर्धा का मिला। जहां दबिश देकर आरोपी नारायण साहू (26) और योगदत्त साहू (42) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आरोपियों के कब्जे से घटना में इस्तेमाल मोबाइल बरामद किया गया है।
(Bureau Chief, Korba)