Tuesday, August 26, 2025

छत्तीसगढ़ : शराब दुकान के पीछे मिली युवक की लाश, चेहरे पर गहरे जख्म के निशान, मारकर फेंकने की जताई जा रही आशंका

Mungeli: छत्तीसगढ़ के मुंगेली में शराब दुकान के पीछे एक युवक की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है। मृत युवक की शिनाख्त मुंगेली के ही चमारी नाम के गांव के रहने वाले नरेंद्र श्रीवास के रूप में की गई है। पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

बताया जा रहा है कि मृतक का नाम नरेंद्र श्रीवास (30) है, जो सैलून चलाता था। पुलिस को रायपुर रोड स्थित रेहूटा के पास स्थित शराब दुकान के पीछे लाश पड़ी थी।

हत्या की आशंका जता रही पुलिस

पुलिस ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर शिनाख्ती कार्रवाई के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। शव को देखने पर सिर के हिस्सों में चोट के निशान पाए गए हैं। ऐसे में पुलिस हत्या की आशंका जता रही है।

डॉग स्क्वॉयड की ली गई मदद

पुलिस ने हत्या के एंगल से भी अपनी जांच शुरू कर दी है। इसके लिए पुलिस ने डॉग स्क्वॉयड की भी मदद ली है। नाक और दोनों आंखों से खून बहने के निशान दिखाई दे रहे हैं। मृतक के पेंट की जेब से मोबाइल और गाड़ी की चाबी भी पुलिस ने बरामद की है।



                          Hot this week

                          रायपुर : शराब दुकानों में जल्द लागू होगी कैशलेश व्यवस्था

                          आबकारी मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने दिए निर्देशआबकारी...

                          Related Articles

                          Popular Categories