Wednesday, November 27, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाछत्तीसगढ़ : नदी में बहकर आई अज्ञात व्यक्ति की लाश, गांव में...

छत्तीसगढ़ : नदी में बहकर आई अज्ञात व्यक्ति की लाश, गांव में मचा हड़कंप, मृतक के शरीर पर चोट के निशान; हत्या की आशंका

बलरामपुर। जिले के कोल्हुआ गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब हिरिया नदी में बहकर एक अज्ञात व्यक्ति की लाश आई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. यह मामला वाड्रफनगर चौकी का है. बताया जा रहा है कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए हैं.

जानकारी के अनुसार आज सुबह कोल्हुआ गांव ग्रामीण हर रोज की तरह नदी की ओर गए हुए थे. इस दौरान उन्होंने नदी में बहकर आए किनारे पर आए शव को देखा. इस पर उन्होंने तुरंत गांव के सरपंच को सूचित किया, जिन्होंने पुलिस को जानकारी दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी है. फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है. मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं, जिससे यह प्रतीत होता है कि मृतक पर लाठी-डंडे जैसे किसी वस्तु से हमला किया गया है. प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है.

पूरे मामले में चौकी प्रभारी डाकेश्वर सिंह ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंच गई है. शव को पीएम के लिए लाया जा रहा है. वहीं शव का अभी तक शिनाख्त नहीं हो सका है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और मृतक नदी तक कैसे पहुंचा इसकी पूरी जानकारी जुटाने में पुलिस लगी है.




Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular