सक्ती: जिले के पोरथा गांव के भालू डेरा के खेत में एक युवक का 5 दिन पुराना सड़ा-गला शव मिला है। लू लगने से मौत होने की आशंका जताई जा रही है। युवक की पहचान बिहारी लाल साहू (45) डेरागढ़ निवासी के रूप में हुई है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असल वजह साफ हो पाएगी। घटना सक्ती थाना क्षेत्र की है।
एएसआई संजय शर्मा ने बताया कि, परिजनों से पूछताछ करने पर पता चला कि बिहारी लाल अपनी पत्नी और गांव के अन्य लोगों के साथ नहर में चल रहे मरम्मत कार्य करने के लिए 31 मई को गया था। उस समय नौतपा चल रहा था। तेज गर्मी के कारण बिहारी लाल ने कहा था कि, उसकी तबीयत ठीक नहीं लग रही है।
भांजी के घर जाने निकला था
उसने अपनी भांजी के घर आराम करने के लिए जाने की बात कही और वहां से निकल गया। जिसके बाद उसकी पत्नी अपने गांव के अन्य साथियों के साथ काम कर अपने गांव आ गई। जब बिहारी लाल घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने उसकी भांजी के घर संपर्क कर पूछताछ की। भांजी ने उनके नहीं आने की बात कही। जिसके बाद परिजनों ने बाराद्वार थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
ग्रामीण ने देखा था शव
5 जून की दोपहर पोरथा गांव निवासी ग्रामीण श्याम राठौर किसी काम से खेत की ओर गया था। तेज बदबू पर उसने आस पास जाकर देखा, तो एक शव पड़ा था। शव 4 से 5 दिन पुरानी थी। जिसकी सूचना उसने सक्ती थाने में दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम करवाया। फिलहाल मौत की वजह साफ नहीं हो पाई है।
(Bureau Chief, Korba)