दंतेवाड़ा: जिले में कृषि विभाग द्वारा कृषि विभाग प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यअतिथि विधायक श्रीमती देवती महेंद्र कर्मा के द्वारा ढोलकाल कृषि स्व-सहायता समूह ग्राम मुंडेर को डोजर सह ट्रैक्टर एवं कल्टीवेटर प्लाऊ, ट्रॉली प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य सुश्री सुलोचना कर्मा संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में नक्सल पीड़ित परिवार के सदस्य श्री रंजेश कडि़याम ने शासन से खेती-बाड़ी करने के लिए ट्रैक्टर एवं सहायक यंत्र की मांग करने कलेक्टर जनदर्शन में आवेदन दिया था, उक्त मांग पत्र पर कलेक्टर के निर्देशानुसार त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ित परिवारों के सदस्यों द्वारा गठित ढोलकल कृषि स्व-सहायता समूह ग्राम-मुंडेर को ट्रैक्टर एवं सहायक यंत्र प्रदान किया गया। विकासखण्ड गीदम अन्तर्गत ग्राम पंचायत मुंडेर के रहने वाले रंजेश पिता की मृत्यु के पश्चात खेती बाड़ी कर जीवन यापन कर रहे थे। अब शासन प्रशासन के सहयोग से उनका जीवन आसान हो रही है।