गौरेला पेंड्रा मरवाही: राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर स्कूली बच्चों को ऊर्जा संरक्षण के लिए जागरूक करने आज स्वामी आत्मानंद शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेंड्रा में क्वीज एवं वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिला क्रेडा विभाग के सहयोग से आयोजित प्रतियोगिता में विद्यालय के चारों सदन के विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया। वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता में कक्षा 12 वीं कृषि संकाय के छात्र शिवम जायसवाल ने प्रथम, कक्षा 11वीं कला संकाय के छात्र अभिजीत ने द्वितीय एवं कक्षा 12वीं विज्ञान संकाय के छात्र अमित कुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया। क्विज प्रतियोगिता में कक्षा 7वीं के छात्र अरबाज खान ने प्रथम, कक्षा 12वीं कॉमर्स संकाय के छात्र सचिन कुमार ने द्वितीय और कक्षा 12वीं कला संकाय के छात्र पुनीत एवं चन्द्र प्रकाश ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में ऊर्जा गुरु के रूप में श्री डी. एस. लहरे व्याख्याता भौतिकी ने बच्चों का मार्गदर्शन किया। मंच संचालन व्याख्याता श्री डी. आर. भार्गव एवं कुमारी अनामिका मिश्रा ने किया। निर्णायक मंडल में व्याख्याता अनिल कुमार मिश्रा, पवन राठौर एवं कमलेश शामिल थे। विद्यालय के प्राचार्य श्री एल पी डाहिरे ने विद्यार्थियों को ऊर्जा संरक्षण के लिए प्रेरित किया और सभी प्रतिभागियों को बधाई दी।