कबीरधाम: जिले में सोमवार सुबह एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर के नीचे घंटों दबा रहा, जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के कई घंटे बाद ट्रैक्टर मालिक ने अपना ट्रैक्टर पलटा हुआ देखा। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जानकारी के मुताबिक, हादसा कुकदुर थाना क्षेत्र का है। भड़गा गांव निवासी ट्रैक्टर चालक रामजी खेत में काम करने जा रहा था। इसी दौरान क्रांति जलाशय के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ड्राइवर ट्रैक्टर के नीचे दब गया।
मालिक को डैम के मेड़ किनारे पलटा मिला ट्रैक्टर
कुछ घंटो के बाद ट्रैक्टर का मालिक घटनास्थल से गुजरा, तो अपने ट्रैक्टर को डैम के मेड़ किनारे पलटा हुआ देखा। ट्रैक्टर मालिक ने पास जाकर देखा तो चालक गाड़ी के नीचे मृत अवस्था में दबा हुआ था।
कुकदुर थाना प्रभारी व्यासनारायण त्रिपाठी ने बताया की एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। ट्रैक्टर डोजर में पलटने से चालक की दबकर मौत हो गई थी। मृतक रामजी का शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
(Bureau Chief, Korba)