Sunday, November 24, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाChhattisgarh : आबकारी अमले ने पकड़ी अवैध शराब भट्ठी, प्रतिदिनि बना रहा...

Chhattisgarh : आबकारी अमले ने पकड़ी अवैध शराब भट्ठी, प्रतिदिनि बना रहा था 300 लीटर शराब, शहर के आसपास कर रहा था सप्लाई

सरगुजा: आबकारी विभाग के संभागीय उड़नदस्ता टीम ने शहर के मणिपुर थाने के पास लंबे समय से संचालित अवैध शराब भट्ठी में छापामार कार्रवाई की। अमले ने मौके से 110 लीटर अवैध शराब के साथ 600 किलो का महुआ लहान जब्त किया है। अवैध शराब भट्ठी में प्रतिदिन तीन सौ लीटर शराब बनाकर शहर एवं आसपास के इलाकों में बेचा जा रहा था।

जानकारी के मुताबिक, सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में आबकारी उड़नदस्ता टीम ने मुखबिर की सूचना पर मणिपुर थाना अंतर्गत लक्ष्मीपुर बंजारी निवासी शिवलाल एक्का के घर छापा मारा। शिवलाल एक्का द्वारा अपने घर में भारी मात्रा में महुआ शराब बनाकर सप्लाई किया जा रहा था। आरोपी द्वारा एक साथ पांच भट्ठियों में महुआ शराब का निर्माण किया जा रहा था।

आबकारी अमले की गिरफ्त में पकड़ा गया आरोपी

आबकारी अमले की गिरफ्त में पकड़ा गया आरोपी

शराब एवं शराब बनाने का सामान जब्त
घर की तलाशी में 110 लीटर महुआ शराब एवं 600 किलोग्राम महुआ लहान जब्त किया गया। महुआ लहान को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। आरोपी को छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क, 34(2) एवं 59 (क) के तहत गिरफ्तार किया गया। आबकारी अधिकारी ने बताया कि आरोपी प्रतिदिन करीब 300 लीटर से 400 लीटर तक शराब बनाकर सप्लाई कर रहा था।

प्लास्टिक के पैकेटों में पैकिंग कर बेची जाती थी शराब

प्लास्टिक के पैकेटों में पैकिंग कर बेची जाती थी शराब

प्लास्टिक में पैकिंग कर बेचता था शराब
आरोपी शिवलाल एक्का ने पूछताछ में बताया कि वह शराब बनाने के बाद शराब की पैकिंग प्लास्टिक के थैलियों में करता था। इसमें आधा लीटर एवं एक लीटर शराब भरी जाती थी। वह शराब शहर के नमनाकला, गांधीनगर, मणिपुर, परसापाली, गंगापुर, सुभाषनगर, मायापुर, सत्तीपारा सहित अन्य इलाकों में कर रहा था।

पांच बार जेल जा चुका है आरोपी
पकड़ा गया आरोपी शिवलाल एक्का इसके पूर्व पांच बार अवैध शराब बेचते एवं बनाते पकड़ा जा चुका है एवं जेल जा चुका है। पहले वह दूसरी जगह पर भट्ठी बनाकर शराब बेचता था। कुछ दिनों से उसने घर में ही अवैध शराब भट्ठी बना ली थी।

पुलिस थाने के आसपास भी बिक रही थी शराब
जहां अवैध शराब भट्ठी संचालित भी वह मणिपुर थाने से कुछ दूर पर ही है। थाने के आसपास के इलाके में भी अवैध शराब बेची जा रही थी। आबकारी विभाग की कार्रवाई में मुख्य आरक्षक रमेश दुबे, कुमारूराम, रामाधार कुशवाहा, अशोक सोनी नगर सैनिक गणेश पांडे, रणविजय सिंह एवं महिला सैनिक राजकुमारी एवं ममता की टीम शामिल थी।




Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular