Friday, January 17, 2025
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाChhattisgarh : गर्ल्स पोटा केबिन में आग, 1 बच्ची के मिले अवशेष,...

              Chhattisgarh : गर्ल्स पोटा केबिन में आग, 1 बच्ची के मिले अवशेष, पूरा कैंपस खाक; स्टाफ सहित 300 बच्चियों का किया गया रेस्क्यू

              बीजापुर: जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र चिंताकोंटा के गर्ल्स पोटा केबिन में भीषण आग लग गई है। ग्रामीणों की मदद से स्टाफ सहित 300 बच्चियों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया है। वहीं 4 साल की छात्रा लिप्सा उईके लापता है। मौके से एक बच्ची के जले हुए अवशेष मिले हैं। अभी उसकी पहचान नहीं हो पाई है। माना जा रहा है ये उसी का शव है। आग से पूरा कैंपस जलकर खाक हो गया है।

              पोटा केबिन के स्टाफ समेत स्थानीय ग्रामीण अपने स्तर पर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। मामला आवापल्ली थाना क्षेत्र का है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

              पोटा केबिन जहां आग लगी है।

              पोटा केबिन जहां आग लगी है।

              बताया जा रहा है लापता लिप्सा तीन-चार दिन पहले तीम्मापुर से पोटा केबिन अपनी बहन के साथ आई थी और तब से वो यहां रूकी हुई थी। घटना के दौरान वह सोई हुई थी। देर रात आगजनी की सूचना मिलने के बाद लोगों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।

              एक बच्ची के जले हुए अवशेष मिले हैं, पहचान नहीं हो पाई है।

              एक बच्ची के जले हुए अवशेष मिले हैं, पहचान नहीं हो पाई है।

              बीजापुर जिले में इस समय 30 जगह पर पोटा केबिन स्थित हैं। इनमें कक्षा पहली से आठवीं तक के बच्चों की शिक्षा संचालित हो रही हैं।

              छात्रावास से तेज लपटे उठती रही।

              छात्रावास से तेज लपटे उठती रही।

              हॉस्टल का बड़ा रूप है पोटा केबिन

              कुछ साल पहले राजीव गांधी शिक्षा मिशन के तहत बस्तर के आदिवासी इलाकों में पोटा केबिन की स्थापना की गई थी। इस पोटा केबिन की क्षमता करीब 500 सीटर की होती है। यहां आदिवासी बच्चों को मुफ्त में पढ़ाई, आवासीय सुविधा दी जाती है। अलग-अलग इलाकों में गर्ल्स और बॉयज पोटा केबिन हैं।




                        Muritram Kashyap
                        Muritram Kashyap
                        (Bureau Chief, Korba)
                        RELATED ARTICLES
                        - Advertisment -

                              Most Popular