Thursday, May 9, 2024
Homeछत्तीसगढ़Chhattisgarh: ग्राम धनगांव नर्सरी में वन मितान जागृति शिविर आयोजित...

Chhattisgarh: ग्राम धनगांव नर्सरी में वन मितान जागृति शिविर आयोजित…

बेमेतरा: दुर्ग वन मण्डल के अंतर्गत वन परिक्षेत्र बेमेतरा के द्वारा ग्राम धनगांव नर्सरी में वन मितान जागृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सरपंच ग्राम पंचायत अंधियारखोर श्रीमती नेहा साहू, धनगांव सरपंच अशोक ध्रुव, मास्टर ट्रेनर सेवानिवृत्त परिक्षेत्र अधिकारी श्री बी.पी. चौबे, नोवा नेचर सोसाईटी से श्री आयुष्मान राजपूत एवं चितेन्द्र देवांगन एवं अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अंधियारखोर, धनगांव एवं अतरिया से 15-15 विद्यार्थी एवं एक-एक शिक्षक सम्मलित हुए।

वन परिक्षेत्र अधिकारी बेमेतरा माधुरी तिवारी ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उदद्ेश्य विद्यार्थियों का प्रशिक्षण सह जागरूकता शिविर आयोजित कर वन एवं वन्य प्राणियों के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाना है। इस कार्यक्रम के तहत में स्थित वन विभाग की नर्सरी एवं उद्यानिकी नर्सरी का भ्रमण कराया गया। सर्प एवं पक्षियों के बारे में नोवा नेचर वालेंटियर द्वारा जानकारी दी गई। मास्टर टेªनर के द्वारा वन विभाग का दायित्व, पर्यावरण का महत्व विभिन्न प्रकार के पेंड़-पोधों की प्रजातियों तथा उनके लाभ के बारे में जानकारी दी गई। तत्पश्चात जनप्रतिनिधियों के समक्ष लोकनृत्य, गीत, कविता, चित्रकला प्रतियोगिता आदि की प्रस्तुति दी गई। अंत में सभी विद्यार्थियों को वन, वन्यजीव एवं पर्यावरण संरक्षण के संबंध में शपथ दिलाई गई। पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिया गया। इसी के साथ ही कार्यक्रम संपन्न हुआ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular