दुर्ग: जिले में मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर एक युवक की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि विवाद के बाद आरोपी ने बोल्डर उठाकर सिर पर पटक दिया। पूरा मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र के शंकर नगर कुर्मी भवन के पास का है।
मिली जानकारी के मुताबिक न्यू आमापारा का रहने वाला गणेश यादव अपने दोस्त दीपक यादव और शिव के साथ कुर्मी भवन के पास बैठकर शराब पी रहे थे, तभी वहां राजेश उर्फ गोलू यादव (27) पहुंचा। इस दौरान मोबाइल चोरी को लेकर विवाद हो गया।
आरोपी गणेश यादव
मोबाइल की बात पर हुआ विवाद
राजेश यादव के पहुंचते ही आरोपी गणेश यादव ने अपने दोस्त शिवा पर मोबाइल चोरी करने का आरोप लगाया। उसके जेब में रखे रुपए छीनने लगा, जिसे लेकर राजेश ने विरोध किया। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि गणेश ने बोल्डर उठाकर युवक के सिर पर पटक दिया।
डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
इस दौरान राजेश गंभीर रूप से घायल हो गया। वारदात के बाद आवाज सुनकर उसके परिजन वहां पहुंचे। गंभीर रूप से घायल राजेश यादव को पास के अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
परिजनों ने डायल 112 को फोन कर पुलिस को सूचना दी। खबर लगते ही एसपी जितेंद्र शुक्ला, क्राइम टीम प्रभारी कपिल देव पांडे, मोहन नगर प्रभारी ट्रेनी डीएसपी मौके पर पहुंचे। इस दौरान एसपी ने टीम को आरोपी के संभावित ठिकानों पर छापेमारी करने के निर्देश दिए। पुलिस ने आधे घंटे के भीतर आरोपी गणेश यादव को पकड़ लिया।
(Bureau Chief, Korba)