सरगुजा: जिले में शराब पीने के लिए रूपये नहीं देने पर युवक ने दोस्त की गला दबाकर हत्या कर दी। दोनों ने घटना के पूर्व साथ बैठकर शराब पी थी। हत्या के बाद आरोपी मृतक की जेब से एक हजार रुपये लेकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को शव मिलने के कुछ घंटे बाद ही हिरासत में ले लिया। घटना लखनपुर थानाक्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, नेशनल हाइवे 130, अंबिकापुर-बिलासपुर मुख्यमार्ग में लखनपुर के तालाब के पास बने पुष्पवाटिका में सुबह युवक का शव पड़ा मिला। युवक की शिनाख्त रजपुरी निवासी रामनारायण गोंड़ (32) के रूप में की गई है। लखनपुर पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच की। युवक के गले एवं चेहरे में निशान होने के कारण उसकी गला दबाकर हत्या करने की आशंका होने पर फारेंसिक एक्सपर्ट की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया।
लखनपुर के पार्क में मिला था युवक का शव
संदिग्ध ने पूछताछ में कबूला गुनाह
मामले का खुलासा करते हुए सरगुजा एएसपी अमोलक सिंह ने बताया कि लखनपुर पुलिस ने पूछताछ की तो मृतक के भाई शिवनारायण सिंह ने बताया कि वह शाम को घर से निकला था एवं वापस नहीं लौटा। आसपास के लोगों ने बताया कि वह शाम को गांव के सुशील दास के साथ देखा गया था। पुलिस ने सुशील दास (38) को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने हत्या करना स्वीकार कर लिया।
आरोपी सुशील दास ने बताया कि 03 जून की देर शाम रामनारायण गोड़ उसे भट्टी रोड लखनपुर में मिला। दोनों ने पुष्पवाटिका पहुंचकर एक साथ शराब पी। रामनारायण गोंड़ अपने पास एक हजार रुपये नगद रखा था। आरोपी ने उससे शराब पीने के लिए पैसे मांगे। उसने पैसे नहीं दिए तो दोनों के बीच विवाद हो गया।
डंडे से गला घोंटकर हत्या
आरोपी सुशील दास ने बताया कि उसने पुष्पवाटिका से एक पौधे का डंडा तोड़ा एवं उससे रामनारायण गोंड़ का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद उसके पाकेट से एक हजार रुपये नगदी निकालकर वह फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
कार्रवाई में थाना प्रभारी लखनपुर मनोज प्रजापति, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक मोरध्वज देशमुख, एसआई एलआर चौहान, एएसआई विवेक पाण्डेय, प्रधान आरक्षक सुधीर सिंह, रवि सिंह व आरक्षकों की टीम शामिल रही।
(Bureau Chief, Korba)