Friday, October 24, 2025

Chhattisgarh : रतनपुर-कोरबा नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, ट्रेलर ने बाइक को मारी टक्कर, 2 युवकों की मौत

बिलासपुर: जिले में शनिवार सुबह तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। रतनपुर-कोरबा नेशनल हाईवे पर हुए इस हादसे में 2 युवकों की मौके पर मौत हो गई। मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है। टक्कर के बाद बाइक सवार युवक को ट्रेलर करीब 20 मीटर तक घसीटते हुए ले गया।

मरने वाले दोनों युवक कोरबा जिले के बताए जा रहे हैं। रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस।

हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस।

रतनपुर की ओर जा रहे थे दोनों युवक

जानकारी के मुताबिक, घटना सुबह करीब 10.30 बजे की है। बाइक सवार दोनों युवक किसी काम से रतनपुर की तरफ आ रहे थे। बाइक सवार बेलतरा स्थित रैनपुर बैरियर के पास पहुंचे ही थे, उसी समय पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। ट्रेलर की टक्कर से बाइक नेशनल हाईवे से दूर जा गिरी। वहीं, एक युवक को ट्रेलर ड्राइवर 20 मीटर तक घसीटते हुए भाग निकला।

युवक को घसीटते हुए 20 फीट तक ले गई ट्रेलर।

युवक को घसीटते हुए 20 फीट तक ले गई ट्रेलर।

मौके पर पहुंची पुलिस, मृतकों की पहचान नहीं

रतनपुर थाना प्रभारी देवेश सिंह राठौर ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इस घटना के बाद आरोपी चालक ट्रेलर लेकर फरार हो गया है। पुलिस उसकी जानकारी जुटा रही है। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।

बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर CG 12 AR 9084 के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों युवक कोरबा जिले के रहने वाले हैं। उनकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories