Wednesday, October 22, 2025

Chhattisgarh : पति ने किया नशे में धुत पत्नी का मर्डर, दोनों ने जमकर पी शराब, चलते-चलते लड़खड़ाकर गिर रही थी; इस पर पति ने मार डाला

कोंडागांव: जिले में एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों मेला घूमने गए थे, जहां पत्नी ने जमकर शराब पी ली थी। घर लौटने के दौरान वो चलते-चलते बार-बार गिर रही थी। इससे गुस्साए पति ने उसका मर्डर कर दिया।

मामला फरसगांव थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, 13 फरवरी को जिले के छोटे ठेमली का रहने वाला घड़वाराम नेताम (55) अपनी पत्नी दसोबाई नेताम को बड़े ठेमली गांव में मेला दिखाने ले गया था। दोनों पति-पत्नी मेले में घूमे, फिर दोनों ने जमकर शराब पी।

महिला चलने की भी हालत में नहीं थी

महिला ने अधिक शराब पी ली थी, जिसके चलते वो चलने की भी हालत में नहीं थी। शराब पीकर दोनों पति-पत्नी घर के लिए निकले। शराब के नशे में चूर महिला बार-बार जमीन पर गिर रही थी। इससे पति को गुस्सा आ गया।

पति ने मिट्टी के बड़े ढेले से उसके सिर, आंख और शरीर के अन्य हिस्सों पर हमला कर उसकी जान ले ली।

चलते-चलते गिर रही थी महिला

किसी को शक न हो, इसलिए उसने अपनी पत्नी की लाश को गांव के ही किसी ग्रामीण के खेत में फेंक दिया था। इसके बाद वो खुद घर आकर सो गया।

भतीजे ने लिखवाई थी रिपोर्ट

अगले दिन महिला के भतीजे ने उसे ढूंढा। इसके बाद पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई। पुलिस ने उसकी तलाश की, तो महिला की लाश खेत में मिली। पुलिस को परिवार और आसपास के लोगों से पूछताछ में पति पर शक हुआ।

इसके बाद पुलिस ने पति को हिरासत में लेकर उससे कड़ाई से पूछताछ की, जिस पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर 16 फरवरी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।



                                    Hot this week

                                    KORBA : उद्योग मंत्री ने वार्ड क्र. 54 व 55 को दी साढे़ 52 लाख रू. के विकास कार्यो की सौगात

                                    सुमेधा बस्ती में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में 03 नये...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories