Tuesday, February 4, 2025
                  Homeछत्तीसगढ़कोरबाChhattisgarh : रेत-चूना पत्थर का अवैध परिवहन, 12 वाहन जब्त, अवैध रूप...

                  Chhattisgarh : रेत-चूना पत्थर का अवैध परिवहन, 12 वाहन जब्त, अवैध रूप से उत्खनन भी कर रहे थे; खनिज विभाग की टीम ने की कार्रवाई

                  बस्तर: जिले में रेत, मुरुम और चुना पत्थर का अवैध रूप से परिवहन और उत्खनन करने वाले 12 वाहनों को खनिज विभाग ने जब्त किया है। इसमें हाइवा से लेकर ट्रैक्टर वाहनें शामिल हैं। खनिज विभाग की टीम ने अचानक दबिश देकर कार्रवाई की है।

                  दरअसल, जिला प्रशासन को अवैध उत्खनन और परिवहन की लगातार शिकायत मिल रही थी। इसी शिकायत के बाद कलेक्टर विजय दयाराम के. ने खनिज विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई करने निर्देश दिए थे। जिसके बाद खनिज विभाग के अफसरों ने अलग-अलग टीम बनाई और टीम को अलग-अलग लोकेशन पर कार्रवाई करने भेजा गया।

                  आधी रात प्रशासन ने दबिश देकर पकड़ा है।

                  आधी रात प्रशासन ने दबिश देकर पकड़ा है।

                  1 मई को टीम ने बस्तर जिले के अंतर्गत फरसगुड़ा, पंडरीपानी, तारापुर, नियानार, पल्ली, बालेंगा, बस्तर और भानपुरी क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। जिसमें खनिजों के अवैध परिवहन और उत्खनन कर रहे 12 वाहनों को पकड़ा गया। वाहनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है।

                  इस टीम ने बताया इन वाहनों के माध्यम से रेत, चूना पत्थर, मुरुम, मिट्टी ईंट का परिवहन किया जा रहा था। प्रशासन ने आज इसकी जानकारी मीडिया को दी है।




                              Muritram Kashyap
                              Muritram Kashyap
                              (Bureau Chief, Korba)
                              RELATED ARTICLES
                              - Advertisment -

                                      Most Popular