Tuesday, September 16, 2025

छत्तीसगढ़ : भिलाई के शकुंतला अपार्टमेंट में बड़ा हादसा, चौथे फ्लोर से अचानक नीचे गिरी लिफ्ट, एक ही परिवार के चार लोग घायल, 3 के पैर की हड्डियां टूटी; बिल्डर पर कार्रवाई की मांग

भिलाई। छत्तीसगढ़ में भिलाई के कृपाल नगर स्थित शकुंतला अपार्टमेंट में बड़ा हादसा हुआ। अपार्टमेंट के चौथे माले से लिफ्ट के गिरने से एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए। हादसे में तीन लोगों के पैर की हड्डियां टूट गईं। एक बुजुर्ग के कमरे में चोट आई है। हादसे के वक्त लिफ्ट में दो छोटे बच्चे भी थे, जो बाल बाल बच गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद कॉलोनी वालों में बिल्डर के प्रति काफी आक्रोश है। उन्होंने बिल्डर पर कार्रवाई की मांग की है।

घटना के बाद अस्पताल में भर्ती घायल महिला व पुरुष।

शकुंतला अपार्टमेंट में शुक्रवार दोपहर करीब 11 बजे ये घटना हुई। अपार्टमेंट के चौथे माले पर रहने वाले गंगाराम अहिरवार (69), पत्नी झलकी अहिरवार (65) और रिश्तेदार दुलारी भांडेकर (48) व नितेश अहिरवार (31) दो छोटे बच्चों को लेकर नीचे आ रहे थे। जैसे ही लिफ्ट में घुसे और गेट बंद किया, लिफ्ट तेजी से नीचे आ गई।

नीचे लगे स्प्रिंग से टकराने के बाद लिफ्ट फिर से उछली और इससे सभी लोग घायल हो गए। हादसे में झलकी अहिरवार, दुलारी भांडेकर और नितेश अहिरवार के दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए और कमर में भी चोट आई। वहीं गंगाराम अहिरवार के कमर में चोट लगी हैं।

यह अपार्टमेंट शकुंतला ढाहते की जमीन पर बनी है और इस्पात नगर निवासी वकील खान व एक अन्य व्यक्ति इसमें पार्टनर है। घटना के बाद कॉलोनी के लोगों में काफी आक्रोश है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव का गुजरात दौरा

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री श्री गजेंद्र यादव 15...

                                    रायपुर : नक्सल विरोधी अभियान को मिली गति

                                    जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा और विकास...

                                    रायपुर : कबीरधाम जिले में शुरू हुई सौर ऊर्जा क्रांति की कहानी

                                    रायपुर: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री सूर्यघर...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories