Saturday, March 15, 2025
Homeछत्तीसगढ़कोरबाChhattisgarh : विधायक के भाई ने DSP को दी धमकी, कहा- तेरे...

Chhattisgarh : विधायक के भाई ने DSP को दी धमकी, कहा- तेरे को देखना पड़ेगा, याद रखेगा; SECL के कहने पर फर्जी FIR लिखने का आरोप

सरगुजा: जिले के लखनपुर थाने में मंगलवार को ग्रामीणों और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल के सगे भाई विजय अग्रवाल ने डीएसपी शुभम तिवारी को धमकी भरे लहजे में कहा कि, तेरे को देखना पड़ेगा, याद रखेगा।

दरअसल, कोयला चोरी और डकैती के मामले में लखनपुर पुलिस ने FIR की गई थी। यह FIR SECL की अमेरा खदान में डकैती के आरोप में हुई थी। इस पर ग्रामीणों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। मंगलवार को लखनपुर थाने में फर्जी FIR का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर दिया।

थाना प्रभारी के समक्ष निकाली भड़ास।

थाना प्रभारी के समक्ष निकाली भड़ास।

थाने में हंगामा, विधायक ने SDOP को लगाया फोन

थाने के घेराव में ग्रामीणों के साथ पहुंचे भाजपा नेता ने डीएसपी को धमकाया। भाजपाइयों और ग्रामीणों ने कहा कि SECL के सब एरिया मैनेजर के इशारे पर पुलिस फर्जी केस दर्ज कर रही है। मामले को लेकर विधायक राजेश अग्रवाल ने SDOP अखिलेश कौशिक से फोन पर चर्चा भी की। इस पर SDOP ने आरोपों की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। तब ग्रामीणों ने प्रदर्शन खत्म किया।

डीएसपी को धमकाते भाजपा नेता

एसईसीएल के दबाव में दर्ज किया अपराध

ग्रामीणों ने कलेक्टर और सरगुजा एसपी के नाम ज्ञापन भी सौंपा है। जिसमें कहा है कि अमेरा खुली खदान में पिछले दिनों तांबे के केबल की डकैती के मामले में पुलिस ने निर्दोष ग्रामीणों पर FIR की है। ग्रामीण भोलाराम राजवाड़े, अमोल राजवाड़े, गणेश राजवाड़े, सिंग साय राजवाड़े के खिलाफ धारा 395 के तहत कार्रवाई की गई है।

ग्रामीण एसईसीएल के भूमि अधिग्रहण का विरोध कर रहे थे। इस कारण उनके खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। वहीं थाना घेराव में भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू, विजय अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, मदन राजवाड़े सहित कई भाजपा नेता और ग्रामीण शामिल थे।

तहसीलदार को कलेक्टर और एसपी के नाम सौंपा ज्ञापन।

तहसीलदार को कलेक्टर और एसपी के नाम सौंपा ज्ञापन।

खदान में खुलेआम अवैध उगाही का आरोप

ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि एसईसीएल अमेरा प्रबंधक द्वारा कोयला परिवहन में प्रतिदिन ट्रकों से लाखों रुपए की वसूली कराई जाती है। प्रत्येक ट्रकों से दो से तीन हजार रूपए अवैध वसूली एसईसीएल अमेरा के सब एरिया मैनेजर के इशारे पर हो रही है। अमेरा खुली खदान में प्रतिदिन लगभग 50 से 80 ट्रक में कोयला परिवहन होता है।

जब्त कोयला पुलिस पर बेचने का आरोप

ग्रामीणों ने लखनपुर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। आरोप लगाया कि पहले तो तत्कालीन थाना प्रभारी एलआर चौहान के निर्देश पर एएसआई नेतराम पैकरा के दल ने खदान के बगल से 45 टन कोयले को जब्त किया। फिर कोयला थाने में लाने के बजाए ईंट भट्ठों को बेच दिया गया। पुलिस ने मात्र 12 टन कोयला जब्त कर कार्रवाई की है।

उग्र आंदोलन की चेतावनी

एसईसीएल और पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज ग्रामीणों ने 7 दिनों में फर्जी एफआईआर पर रोक लगाने और अवैध वसूली बंद करने की मांग की है। कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है।


Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular