Thursday, August 21, 2025

Chhattisgarh : झाड़ियों में मिली नवजात, चींटियों ने काटा, रोने की आवाज सुन महिला ने अस्पताल पहुंचाया; अब उसी की बेटी लेना चाहती है गोद

सूरजपुर: जिले के प्रतापपुर में झाड़ियों में एक नवजात बच्ची मिली है। आशंका है कि कोई जन्म के तुरंत बाद बच्ची छोड़कर भाग गया है। सोमवार तड़के सुबह 4 बजे एक महिला की नजर उस पर पड़ी। बच्ची के शरीर पर चींटियां भी चल रही थी।

जानकारी के मुताबिक, नगर के वार्ड नंबर दस निवासी प्रतिमा कश्यप को बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। इधर-उधर देखने के बाद उन्हें घर के पास ही झाड़ी में छोटी सी बच्ची दिखी। तुरंत उसने बच्ची को उठाया और चींटियों को साफ किया।

प्रतिमा कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्ची के गले में दो बार पतला कपड़ा लपेटा हुआ था जैसे उसका गला दबाने का प्रयास किया गया हो। हो सकता है उनकी हिम्मत नई हुई हो तो झाड़ियों में फेंककर चले गए।

लोगों की मदद से पहुंचाया अस्पताल

प्रतिमा कश्यप ने आसपास के लोगों को बुलाया और फिर बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। बच्ची का इलाज शुरू हुआ तो दिखा कि पूरे शरीर में चींटियों के काटने के कारण लाल निशान थे। बताया जा रहा है कि बच्ची जन्म रविवार को ही हुआ है लेकिन उसे किसने छोड़ा इसका अभी पता नहीं चल सका है।

महिला और उसकी बेटी कर रही बच्ची की सेवा

जिस प्रतिमा कश्यप ने बच्ची को सुरक्षित हॉस्पिटल तक पहुंचाया, उसी की बेटी चांदनी बच्ची को गोद लेना चाहती है। मां बेटी सुबह से ही बच्ची की सेवा खुद की बेटी की तरह हॉस्पिटल में करते दिखे। इतना ही नहीं जब शाम को बच्ची को जिला चिकित्सालय सूरजपुर रेफर किया गया तब भी वे एम्बुलेंस में बच्ची के साथ ही गए। हालांकि अभी तय नहीं है कि बच्ची उन्हें गोद मिलेगी कि नहीं क्योंकि इसके लिए पूरी कानूनी प्रक्रिया है।

बच्ची को चाइल्ड केयर में रखा जाएगा

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जब बच्ची को लाया गया तो इसके जानकारी पुलिस को भी दी गई। प्रतापपुर पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। देर शाम तक में इलाज के बाद बेहतर इलाज और निगरानी के लिए बच्ची को जिला चिकित्सालय सूरजपुर भेज दिया गया। फिलहाल बच्ची स्वस्थ्य बताई जा रही है। वहां से उसे चाइल्ड केयर में रखा जाएगा।



                          Hot this week

                          रायपुर : ई-रिक्शा से बनी आत्मनिर्भर गायत्री

                          स्वावलंबी की सफर से बनी लखपति दीदीरायपुर: केन्द्र सरकार...

                          Related Articles

                          Popular Categories