Thursday, August 21, 2025

छत्तीसगढ़ : 4 हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार, दस्तावेज में सुधार के लिए किसान से मांगे रुपए, ACB ने रंगे हाथ पकड़ा

खैरागढ़-छुईखादन-गंडई: जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। पटवारी का नाम विवेक परघनिया बताया जा रहा है। ACB की 8 सदस्यीय टीम ने किसान की शिकायत के बाद पटवारी को 4 हजार रुपए की घूस लेते गिरफ्तार किया है।

पटवारी खैरागढ़ के ग्राम पंचायत प्रकाशपुर में पदस्थ है। आरोपी ने टोलागांव के किसान किशोर दास साहू से जमीनी दस्तावेज में सुधार के लिए 4 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। मामले की शिकायत के बाद शुक्रवार को ACB की टीम प्रकाशपुर पहुंची थी।

काम करने के एवज में रुपए मांग रहा था पटवारी

जानकारी के मुताबिक कई दिनों से किसान पटवारी के चक्कर लगा रहा था। पटवारी काम करने के एवज में रुपए मांग रहा था। काम न करने के कारण किसान ने पटवारी की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो में की। शुक्रवार की सुबह पटवारी को ACB ने 4 हजार की रकम के साथ घूस लेते गिरफ्तार कर लिया।

पटवारी को व्यवहार न्यायालय में पेश करने की तैयारी

पटवारी राजनांदगांव के ममता नगर का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर ACB ने कार्रवाई की है। ACB पटवारी को खैरागढ़ के व्यवहार न्यायालय में पेश करने की तैयारी में है।



                          Hot this week

                          KORBA : प्रयास आवासीय विद्यालय कोरबा में प्रवेश हेतु परीक्षा 24 अगस्त को

                          कोरबा (BCC NEWS 24): प्रयास बालक/कन्या आवासीय विद्यालय कोरबा...

                          रायपुर : प्रधानमंत्री आवास बनी खुशियों की सौगात

                          वनांचल एवं दुर्गम स्थान में रहने वाले श्री सुध्धू...

                          Related Articles

                          Popular Categories