Thursday, November 21, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाछत्तीसगढ़ : 2 बच्चों की मां को शादी का झांसा देकर रेप,...

छत्तीसगढ़ : 2 बच्चों की मां को शादी का झांसा देकर रेप, खुद को कुंवारा बताया, फिर एक साल तक बनाता रहा शारीरिक संबंध

पुलिस गिरफ्त में रेप का आरोपी युवक

सरगुजा: जिले में निजी फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले युवक ने स्वयं को अविवाहित बता दो बच्चों की मां को प्रेमजाल में फंसाया और उसे शादी का झांसा देकर उससे रेप किया। पूरा मामला लखनपुर थाना क्षेत्र का है।

विवाहिता को जब पता चला कि युवक पहले से शादीशुदा है, तो वह युवक के घर पहुंची। युवक के परिजनों ने उसे मारपीट कर भगा दिया। पीड़िता की रिपोर्ट पर महिला थाना पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, विवाहिता ने 29 मई को महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह स्कूटी फाइनेंस के लिए वर्ष 2023 में लखनपुर के निजी फाइनेंस कंपनी में गई थी। वहां कार्यरत हरिओम दास ने उसका मोबाइल नंबर ले लिया।

हरिओम उससे फोन पर बात करने लगा और शादी करने का झांसा दिया। महिला ने बताया कि वह पूर्व से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं।

कमरे में आकर किया रेप, शादी से मुकरा

पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि 05 नवंबर 2023 को हरिओम दास उसके कमरे में आया और उसे शादी का झांसा देकर रेप किया। इसके बाद 02 जून 2024 तक लगातार शारीरिक संबंध बनाए।पीड़िता को पता चला कि हरिओम दास पहले से शादीशुदा है, तो उसने आरोपी पर शादी का दबाव बनाया। आरोपी ने कहा कि वह पहले से शादीशुदा है और वह शादी नहीं करेगा।

घरवालों ने मारपीट कर भगाया

पीड़िता हरिओम दास के घर मांजा, लखनपुर पहुंची और परिवारजनों को घटना की जानकारी दी तो घरवालों ने उसे मारपीट कर भगा दिया। पीड़िता ने घटना की रिपोर्ट महिला थाने में दर्ज कराई। रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 376 (2) (ढ) का अपराध दर्ज किया।

मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी हरिओम दास (25) निवासी मांजा, लखनपुर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

कार्रवाई में महिला थाना से एएसआई गंभीर साय, शोभा खन्ना, प्रधान आरक्षक नेतराम, महिला आरक्षक दिव्या एक्का, आरक्षक सुभाष पैकरा, कुलदीप शामिल तिग्गा अलबिनुस लकड़ा, इंद्रप्रसाद, अरविन्द मिंज शामिल रहे।




Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular