Thursday, January 16, 2025
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाChhattisgarh : कहा- 40 प्रतिशत ज्यादा पैसे मिलेंगे, ऑनलाइन फ्रॉड में फंसी...

              Chhattisgarh : कहा- 40 प्रतिशत ज्यादा पैसे मिलेंगे, ऑनलाइन फ्रॉड में फंसी मैनेजर, टास्क पूरा करने का दिया लालच; महिला ने 7 ट्रांजैक्शन में 7 लाख 26 हजार भेज दिए

              RAIPUR: राजधानी रायपुर में एक महिला मैनेजर ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो गई है। ठग ने उसे 40 प्रतिशत ज्यादा पैसे देने का लालच दिया। फिर महिला को कुछ टास्क दिया। महिला पैसों की लालच में आ गई और उसने 7 बार में ठग को करीब 7 लाख 26 हजार रुपये भेज दिए। ये पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है।

              ठगी का शिकार हुई प्रियंका एक निजी कंपनी में मैनेजर का काम करती है। 4 अप्रैल शाम उन्होंने टिकरापारा थाने में एफआईआर दर्ज करवाई कि उनके साथ साइबर ठगी की वारदात हुई है। जिसमें उन्होंने बताया कि 22 फरवरी को उनके पास एक फोन आया। जिसमें सामने वाले ने उन्हें 200 रुपये भेजे। फिर टास्क पूरे करने पर और पैसे मिलने की बात की।

              महिला लालच में आ गई

              फ्री में मिले 200 से महिला लालच में आ गई। ठग ने कहा कि टास्क पूरे करने के लिए सबसे पहले 1000 रुपये लगेंगे। जिसके बदले 1500 रुपये मिलेंगे। महिला ने पैसे भेज दिए। इसी तरह ठग ने 3 हजार रुपये, 7 हजार रुपये मांगे। फिर ठग ने कहा आपके पैसे फंस गए है। जिसे निकलवाने के लिए 1 लाख 88 हजार रुपये देने होंगे।

              7 लाख 26 हजार का लगा चूना

              अब महिला के करीब 2 लाख फंस चुके थे। जिसे वापस पाने के लिए महिला ने ठग के मुताबिक अलग-अलग ट्रांजेक्शन में 7 लाख 26 हजार रुपये भेज दिए। इस मामले में महिला ने साइबर सेल के अलावा टिकरापारा थाने में FIR दर्ज करवाया है।

              ठगी से बचने ते लिए ऐसे बर्ते ऐहतियात…

              1. अनजान नंबर खासकर जो +92 से शुरु होते हैं , से आने वाले कॉल, व्हाट्सएप कॉल/वीडियो कॉल, टेलीग्राम कॉल न उठाएं।

              2. अपनी निजी जानकारी जैसे बैंक खाते संबंधी, आधार आदि को किसी के साथ साझा न करें।

              3. कोई भी संस्था आपसे आपका निजी पैसा किसी भी शासकीय खाते में जमा करने या सुरक्षित करने की सलाह नही देता। अतः कभी भी अपना पैसा किसी अनजान खाते में ट्रांसफर न करें।

              4. यदि आपके साथ कोई सायबर अपराध घटित होता है, तो उसकी शिकायत अपने नजदीकी पुलिस थाने में या www.cybercrime.gov.in या Cyber Crime Help Line number 1930 पर दर्ज करें।




                        Muritram Kashyap
                        Muritram Kashyap
                        (Bureau Chief, Korba)
                        RELATED ARTICLES
                        - Advertisment -

                              Most Popular