Sunday, May 5, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाChhattisgarh: वार्षिकोत्सव विद्यालय के क्रियाकलापों का दर्पण है- राज्य गौ सेवा आयोग...

Chhattisgarh: वार्षिकोत्सव विद्यालय के क्रियाकलापों का दर्पण है- राज्य गौ सेवा आयोग अध्यक्ष राजेश्री महन्त

  • ग्राम पेंड्री के गौठान का भी किया निरीक्षण अध्यक्ष गौ सेवा आयोग ने

जांजगीर-चांपा: छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज एक दिवसीय प्रवास पर जांजगीर-चांपा जिले के अनेक कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश्री महन्त जी दिनांक 21 दिसंबर 2022 को जांजगीर-चांपा जिले के प्रवास पर थे, इस दौरान सबसे पहले वे जांजगीर में संचालित ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित हुए और कार्यक्रम की अध्यक्षता की, पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल जी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में राजेश्री महन्त जी महाराज ने कहा कि किसी भी विद्यालय का वार्षिकोत्सव उसके वार्षिक क्रियाकलापों का दर्पण है, हम इससे विद्यालय के उत्तरोत्तर विकास की संकल्पना से अवगत होते हैं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल जी ने कहा कि संस्कार ही एक ऐसी चीज है जो केवल भारत में है, इतनी विविधता के होते हुए भी हमारी सांस्कृतिक एकता बनी हुई है हमें अपने परिवार को बचाए रखना है यही भारतीय संस्कृति की विशेषता है जो पश्चात देशों में देखने को प्राप्त नहीं होता है। अतिथियों ने प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सम्मानित किया। स्कूल प्रबंधन की ओर से संस्था के डायरेक्टर आलोक अग्रवाल जी ने अतिथियों का स्वागत किया। गौठान निरीक्षण के कार्यक्रम में उपस्थित होकर अध्यक्ष गौ सेवा आयोग ने संपूर्ण गौठान परिसर का भ्रमण किया और जैविक खाद के उत्पादन तथा गोबर क्रय किए जाने के बारे में उपस्थित मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा महिला स्व सहायता समूह की माताओं से जानकारियां हासिल की। अपने संदेश में उन्होंने उपस्थित महिला स्व सहायता समूह की मात्रि शक्तियों को संबोधित करते हुए कहा कि गौठान के निर्माण से राज्य सरकार के द्वारा ग्रामीण स्तर पर मात्रि शक्तियों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने का कार्य किया जा रहा है। इसके अच्छे परिणाम राज्य के विभिन्न हिस्सों में देखने को प्राप्त हो रहे हैं। केवल छत्तीसगढ़ राज्य में ही नहीं बल्कि देश के अनेक राज्यों ने इसकी सफलता को ध्यान में रखते हुए इसे अपनाया है। राष्ट्रीय स्तर पर भी इसकी प्रशंसा हो रही है। छत्तीसगढ़ की सरकार विश्व की एकमात्र सरकार है जो दो रुपए किलो में गोबर एवं 4 रुपए लीटर में गोमूत्र खरीदी कर रही है। गांव के वरिष्ठ नागरिक विष्णु कश्यप ने छत्तीसगढ़ सरकार की गौठान योजना को महत्वपूर्ण करार देते हुए कहा कि यह योजना सरकार की एक चमत्कारिक योजना है जिसका लाभ प्रत्येक ग्रामीणों को प्राप्त हो रहा है। इस अवसर पर विशेष रूप से नवागढ़ जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति देवी सिंह, जनपद सदस्य श्री कमलेश,अधिवक्ता प्रमोद सिंह,मुख्तियार सुखराम दास जी, गुलाब कौशिक, लक्ष्मी सिंह, चंद्रशेखर कश्यप, नेतराम कश्यप, संतराम यादव, अश्वनी सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी नवागढ़, तहसीलदार नवागढ़, सरपंच ग्राम पंचायत पेंड्री एवं सभी पंच गण तथा महिला स्व सहायता समूह की माताएं, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव, हर्ष दुबे सहित अनेक गणमान्य जन तथा पुलिस प्रशासन के लोग उपस्थित थे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular