Saturday, August 30, 2025

Chhattisgarh : दूल्हे ने दहेज में मांगी कार, नहीं देने पर तोड़ी सगाई, पिता-पुत्र के खिलाफ FIR, लड़की के नाना बोले- पहले ही कर चुके 5 लाख खर्च

मनेंद्रगढ़ पुलिस ने दर्ज किया अपराध

Manendragarh: मनेंद्रगढ़ में शादी तय करने और सगाई के बाद तिलक के लिए लड़की पक्ष के लोग पहुंचे तो दूल्हे और उसके पिता ने दहेज में कार की मांग कर दी। गाड़ी नहीं मिलने पर शादी से इनकार कर दिया। युवती के नाना ने मामले की रिपोर्ट मनेंद्रगढ़ थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने युवक और उसके पिता के खिलाफ दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश के रीवा जिला अंतर्गत अमिलकी निवासी प्रीति सेन का विवाद उसके नाना भारत प्रसाद सेन ने मनेंद्रगढ़ निवासी राहुल सेन से तय की थी। प्रीति की मां का निधन जन्म के तत्काल बाद हो गया था।

उसका पालन पोषण नाना भारत प्रसाद सेन ने किया है। विवाह तय करने के लिए कुंडली नहीं मिलने पर नाना भारत सेन ने ब्राम्हणों से महामृत्युंजय जाप पोड़ी के मंदिर में कराया था। 14 फरवरी 2024 को अंबिकापुर में लड़का और लड़की की सगाई हुई थी।

तिलक के लिए पहुंचे तो रखी कार की मांग

भारत प्रसाद सेन ने मनेंद्रगढ़ थाने में दिए गए आवेदन में बताया कि वे 13 अप्रैल 2024 को तय कार्यक्रम के अनुसार तिलक के लिए मनेन्द्रगढ़ पहुंचे तो राहुल सेन और उसके पिता पन्नालाल सेन द्वारा दहेज में चार चक्का वाहन की मांग की गई। तिलक लेने से मना कर शादी से इनकार कर दिया गया।

मनेंद्रगढ़ पुलिस ने शिकायत की जांच की एवं जांच के बाद राहुल सेन तथा उसके पिता पन्नालाल सेन के विरूद्ध दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3,4 का अपराध दर्ज किया है।

अब तक पांच लाख का खर्च
भारत प्रसाद सेन ने बताया कि उन्होंने सगाई और पूर्व के कार्यक्रमों में करीब पांच लाख रुपए खर्च किया है। सगाई में लड़के को सोने की अंगूठी और अन्य सामान भी दिए गए थे। राहुल सेन और उसके पिता ने तिलक में चारपहिया वाहन की मांग करते हुए सगाई भी तोड़ दी है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : कांकेर जिले में नया पर्यटन केन्द्र बनकर उभर रहा ‘धारपारूम’

                                    रायपुर: प्राकृतिक सौंदर्य और नैसर्गिक खूबसूरती से परिपूर्ण  कांकेर...

                                    रायपुर : महाविद्यालयों में प्रवेश की अंतिम तिथि अब 5 सितंबर तक

                                    उच्च शिक्षा मंत्री श्री टंक राम वर्मा की पहल...

                                    रायपुर : सामुदायिक स्वच्छता परिसर बना तारणी बाई के रोजगार का साधन

                                    किराना दुकान और सिलाई सेंटर से कमा रही प्रतिमाह ...

                                    रायपुर : ‘छत्तीसगढ़ की जैव-विविधता और आर्द्रभूमि‘ विषय पर 29 अगस्त को व्याख्यान-सभा

                                    भारतीय लोक प्रशासन संस्थान छत्तीसगढ़ रायपुर का आयोजनरायपुर: भारतीय...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories