Sunday, April 28, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाChhattisgarh : कांग्रेस की तीसरी लिस्ट, 4 प्रत्याशियों में 2 महिला उम्मीदवार,...

Chhattisgarh : कांग्रेस की तीसरी लिस्ट, 4 प्रत्याशियों में 2 महिला उम्मीदवार, बिलासपुर से देवेंद्र यादव, कांकेर से बीरेश ठाकुर को मौका; दीपक बैज का टिकट कटा

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने बाकी बची 4 लोकसभा सीटों के लिए मंगलवार रात प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। इस लिस्ट में PCC चीफ दीपक बैज का नाम नहीं है। कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें कांकेर से टिकट मिल सकता है, लेकिन वहां से बीरेश ठाकुर को प्रत्याशी बनाया गया है।

वहीं बिलासपुर से देवेंद्र यादव उम्मीदवार घोषित हुए हैं। सरगुजा से शशि सिंह और रायगढ़ से डॉ मेनका देवी सिंह को टिकट मिला है। इससे पहले शनिवार को आई सूची में बस्तर सीट से पूर्व मंत्री कवासी लखमा को लोकसभा उम्मीदवार घोषित किया था।

लोकसभा सीटकांग्रेस प्रत्याशी2019 में किसे मिला थाकिसकी जीत हुई थी
सरगुजाशशि सिंहखेलसाय सिंहरेणुका सिंह (बीजेपी)1,57,873 वोट से
रायगढ़डॉ. मेनका देवी सिंहलालजीत सिंह राठियागोमती साय(बीजेपी)66,249 वोट से
बिलासपुरदेवेंद्र यादवअटल श्रीवास्तवअरुण साव(बीजेपी)1,41,763 वोट से
कांकेरबीरेश ठाकुरबीरेश ठाकुरमोहन मंडावी
(बीजेपी)
6914 वोट से
रायपुरविकास उपाध्यायप्रमोद दुबेसुनील सोनी
(बीजेपी)
3,48,664 वोट से
दुर्गराजेंद्र साहूप्रतिमा चंद्राकरविजय बघेल(बीजेपी)3,90,652 वोट से
महासमुंदताम्रध्वज साहूधनेंद्र साहूचुन्नीलाल साहू(बीजेपी)
89,695 वोट से
राजनांदगांवभूपेश बघेलभोलाराम साहूसंतोष पांडेय
(बीजेपी)
1,11,966 वोट से
कोरबाज्योत्सना महंतज्योत्सना महंतज्योत्सना महंत
(कांग्रेस)
26,349 वोट से
बस्तरकवासी लखमादीपक बैजदीपक बैज
(कांग्रेस)
38,982 वोट से
जांजगीरशिव कुमार डहरियारवि भारद्वाजगुहाराम अजगले
(बीजेपी)
82,435 वोट से
Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular