जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के नियाग्रा कहे जाने वाले चित्रकोट जलप्रपात में फंसे तीन लोगों को बचाया गया। तीन युवक पानी के तेज बहाव में फंस गए थे। देर रात एसडीआरएफ की टीम ने सभी को सकुशल बाहर निकाला। स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू आपरेशन पूरा किया गया। रेस्क्यू टीम अंधेरे में पथरीले रास्ते पर चलकर जलप्रपात में फंसे लोगों के पास पहुंची। रेस्क्यू टीम ने चेतन बघेल, लखेश्वर बघेल और नितेश कुर्रे को बचाया। घंटों चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद तीनों युवकों को देर रात सुरक्षित निकाला गया।
(Bureau Chief, Korba)