सूरजपुर: जिले में जमीन पर सो रहे युवक को जहरीले करैत सांप ने डस लिया। युवक ने सांप को पकड़ा और उसका सिर चबा लिया। ग्रामीण क्षेत्रों में अंधविश्वास है कि अगर सांप काट ले तो सांप को काटने से जहर का असर नहीं होता। जब तक परिजनों को इसका पता चला, युवक की हालत बिगड़ गई और उसकी कुछ ही देर में मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, सूरजपुर जिले के प्रतापपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम भेड़ि़या निवासी कोमा नेताम (32) रात को घर के अंदर सो रहा था। गर्मी लगने के कारण वह घर के आंगन में चटाई बिछाकर जाकर सो गया।
जहरीले करैत सांप ने काटा था युवक को
बताया जा रहा है कि शुक्रवार तड़के उसे जहरीले करैत सांप ने काट लिया। सांप के काटने पर युवक की नींद खुल गई। उसने अपने पास जहरीले करैत को देखा तो सांप को पकड़कर उसका सिर चबा लिया।
बचने के लिए लगाया चीरा, कुछ ही देर में मौत
युवक को जिस जगह पर सांप ने काटा था, उस जगह पर उसने ब्लेड से चीरा लगाकर खून निकालने की कोशिश की, ताकि जहर न फैले। सांप का सिर चबाने से उसके मुंह में भी जहर फैल गया। कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई। परिजन उसे उपचार के लिए अस्पताल तक नहीं पहुंचा सके।
सांप को काटना अंधविश्वास
ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों में यह अंधविश्वास है कि जिसे सांप ने काटा, अगर वह सांप को काट ले तो जहर का असर नहीं होता। इसी अंधविश्वास में युवक ने अत्यंत जहरीले करैत सांप का सिर चबा लिया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। रेवटी चौकी पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमॉर्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया है।
अंधविश्वास से बचें, तत्काल उपचार कराएं
पशु चिकित्सक डा. सीके मिश्रा ने कहा कि सांप के काटने के बाद तत्काल उपचार न मिले तो तत्काल मौत हो सकती है। करैत, कोबरा अत्यंत जहरीले किस्म के सांप हैं। लोग अंधविश्वास में झाड़फूंक कराते हैं या सांपों को पकड़कर रखते हैं। सांप को काटने से जहर का असर नहीं होता, इसका कोई लॉजिक नहीं है। जहर की मात्रा अधिक होने पर आधे घंटे में भी इंसान की मौत हो सकती है।
(Bureau Chief, Korba)