Saturday, March 15, 2025
Homeछत्तीसगढ़कोरबाChhattisgarh : पत्नी मांग रही थी पैसे, पति ने पेंचकस घोंपकर मार...

Chhattisgarh : पत्नी मांग रही थी पैसे, पति ने पेंचकस घोंपकर मार डाला, बेटे के सामने हत्या; राजीनामे के लिए घुमाने ले गया था

गरियाबंद: जिले के डोंगरी गांव में घरेलू विवाद में एक व्यक्ति ने गर्दन में पेंचकस घोंपकर अपनी पत्नी की जान ले ली। पत्नी राजीनामे के लिए पैसों की डिमांड कर रही थी, इसी बात पर विवाद हुआ और गुस्साए पति ने 2 साल के बेटे के सामने गर्दन में पेंचकस घोंपकर पत्नी की हत्या कर दी।

पत्नी की हत्या के बाद आरोपी ने थाने जाकर सरेंडर भी कर दिया। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र के डोंगरी गांव का है।

पारिवारिक विवाद में पत्नी की हत्या।

पारिवारिक विवाद में पत्नी की हत्या।

दंपती के बीच चल रहा था विवाद

जानकारी के मुताबिक, डोंगरी गांव का नुमेश साहू (30) बर्फ गोला बेचने का काम करता है। 4 साल पहले उसकी शादी फुलेश्वरी के साथ हुई थी। दंपती के 2 बेटे हैं। दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। साल भर पहले भी पत्नी से पारिवारिक बात पर विवाद और मारपीट हुई थी। मामला गरियाबंद सिविल कोर्ट में चल रहा था। इस बीच फुलेश्वरी अपने मायके बेनकुरा में रहने चली गई।

मर्चुरी के बाहर खड़े पुलिसकर्मी।

मर्चुरी के बाहर खड़े पुलिसकर्मी।

राजीनामे के लिए पैसे मांग रही थी पत्नी

बुधवार को कोर्ट में सुनवाई थी। इस बीच वकील ने दोनों को आपसी राजीनामे की सलाह दी थी। आरोपी के समझाने के बाद पत्नी राजीनामे के लिए तैयार भी हुई, लेकिन उसके एवज में रुपए की मांग कर रही थी। पति नुमेश की आय इतनी नहीं थी कि वो पैसे दे सके, इस बात को लेकर वो उसे समझा रहा था।

नुमेश उसे अपने साथ रखना चाहता था, जबकि पत्नी उसे और उसके परिवार को फंसाने की धमकी दे रही थी।

जंगल में नुमेश ने पत्नी की हत्या कर दी।

जंगल में नुमेश ने पत्नी की हत्या कर दी।

बेटे के सामने मां ने तोड़ा दम

पत्नी को मनाने के लिए पति नुमेश उसे भैंसतरा के जंगल में घुमाने भी ले गया। इसके बाद भी बात नहीं बनी, पत्नी लगातार विवाद करती ही रही। तैश में आकर नुमेश ने बाइक की डिक्की में बर्फ तोड़ने के लिए रखे पेंचकस को उसकी गर्दन के आर-पार कर दिया। पत्नी ने बेटे के सामने ही तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया।

आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

बच्चे के साथ थाने पहुंचा आरोपी पति

हत्या के बाद अपने 2 साल के बेटे के साथ आरोपी मैनपुर थाने पहुंचा और वारदात की कहानी पुलिस को सुनाई। पुलिस आरोपी की निशानदेही पर घटनास्थल पर पहुंची। मृतका फुलेश्वरी बाई के शव को बरामद कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।


Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular