गरियाबंद: जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना न केवल रोजगार देने का कार्य कर रही है। वहीं ग्रामीण स्तर पर अधोसंरचना विकास का कार्य भी कर रही, व्यक्तिगत कार्यो के साथ ही साथ समाज के लिए विभिन्न कार्यो की भी निर्माण किया जा रहा है। जिससे गांव से सभी वर्गो के व्यक्ति लाभान्वित हो रहे है। मनरेगा अन्तर्गत जहां आंगनबाड़ी भवन निर्माण कर गांव के 0 से 6 साल के बच्चों की पोषण और स्वास्थ्य स्थिति में सुधार करने, बच्चे के शारीरिक और सामाजिक विकास के लिए नींव रखने, मां को उचित पोषण और स्वास्थ्य की शिक्षा देने, बाल विकास को बढ़ावा देने में मनरेगा का विशेष योगदान भवन निर्माण कर दिया जा रहा है। ऐसा हि 01 आंगनबाड़ी निर्माण कार्य जिले के विकासखण्ड छुरा के ग्राम पंचायत पीपरछेड़ी में हुआ है।
ग्राम पीपरछेड़ी के व्यापारी पारा में आंगनबाड़ी भवन न होने के कारण पिछले 02 वर्षो से किराये के मकान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत के सरपंच के प्रयास से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनांतर्गत आंगनबाड़ी भवन निर्माण कर अपने ग्राम में बच्चे एवं महिलाओ को पोषण और स्वास्थ्य विकास में विशेष योगदान दिया जा रहा है। ग्राम पंचायत द्वारा ग्राम सभा में कार्य अनुमोदन पश्चात् जनपद पंचायत छुरा के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया गया। इसके लिए जनपद पंचायत स्तर पर तकनीकी सहायक द्वारा तकनीकी प्राक्कलन तैयार कर प्रशासकीय स्वीकृति के लिए जिला कार्यालय भेजा गया जो कि वर्ष 2019-20 में मनरेगा के तहत् 6.45 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हुई। जिससे निर्माण का कार्य प्रारंभ करने के पूर्व ग्राम पंचायत में रूपरेखा तैयार किया गया और पंचायत के ग्रामीण परिवार जो मनरेगा के तहत् पंजीकृत है और मजदूरी कार्य के चाह रखने वालों का चयन कर मजदूरी के लिए लगाया गया। मजदूरो द्वारा कार्य का निष्पादन कर निर्माण कर पूर्ण किया गया साथ ही तैयार कर कार्य विवरण बोर्ड पर अंकित किया गया। आंगनबाड़ी भवन निर्माण से व्यापारी पारा पिछले 02 सालों से किराये में संचालित होने वाले आंगनबाड़ी के लिए भवन मिल गया जिससे अब आंगनबाड़ी संचालन के लिए किराये नही देना पड़ेगा साथ 0 से 6 साल के बच्चों के साथ हि साथ महिलाओ की पोषण और स्वास्थ्य विकास अच्छे सुविधाएं प्राप्त होगी। भवन निर्माण से एक ओर जहां भवन का निर्माण हुआ वही गांव के ही मनरेगा मजदूरो रोजगार भी प्रदाय किया गया है।