सरगुजा: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले के उप स्वास्थ्य केंद्र नवानगर में गर्भवती की डिलीवरी फर्श पर कराई गई। अस्पताल में डॉक्टर-नर्स नहीं होने के चलते मितानिन ने जमीन पर लिटाकर प्रसव कराया। जिसका वीडियो भी सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक दरिमा के नवानगर ग्राम पंचायत की 25 वर्षीय गर्भवती को जब प्रसव पीड़ा शुरू हुई, तो मितानिन उसे शनिवार सुबह 9 बजे नवानगर उपस्वास्थ्य केंद्र ले गई। उस समय अस्पताल में न तो कोई डॉक्टर थे और न नर्स। प्रसव पीड़ा बढ़ने पर मितानिन ने प्रसूता को जमीन पर लिटा दिया।
उप स्वास्थ्य केंद्र नवानगर का है पूरा मामला।
बगैर संसाधन जमीन में कराया प्रसव
मितानिन ने नर्स और डॉक्टर को फोन लगाया, लेकिन कोई अस्पताल नहीं पहुंचा। जिस कारण जमीन पर ही असुरक्षित तरीके से प्रसव कराया गया। उसके बाद परिजनों ने गांव से दाई को बुलाकर साफ- सफाई कराया। इस दौरान अस्पताल में सिर्फ एक चतुर्थ वर्ग की कर्मचारी मौजूद थी।
ग्रामीणों के मुताबिक यह कोई पहली घटना नहीं है। आए दिन स्वास्थ्य कर्मचारियों के गायब रहने से मरीजों को परेशान होना पड़ता है। मौसमी बीमारी, सर्दी, बुखार के इलाज के लिए भी ग्रामीणों को अंबिकापुर जाना पड़ता है।
मितानिन ने कहा- डॉक्टर, नर्स नहीं थे अस्पताल में।
लापरवाही हुई, मामले की जांच होगी- प्रभारी सीएमएचओ
इस मामले में प्रभारी सीएमएचओ डॉ. जेके रेलवानी ने कहा कि, मामले में लापरवाही हुई है। सुबह जिस नर्स की ड्यूटी थी, अस्पताल आने के दौरान वो हादसे का शिकार हो गई। इस कारण वो सवा घंटे विलंब से अस्पताल पहुंची थी। ड्यूटी डॉक्टर ने बताया कि, वे मौके पर उपस्थित थे, लेकिन इसकी जांच की जाएगी।
उन्होंने कहा कि, प्रसव के लिए निश्चित प्रोटोकाॅल का पालन करना होता है। इसका पालन नहीं हुआ। हालांकि जच्चा-बच्चा दोनों के स्वस्थ होने की जानकारी मिली है। यह लापरवाही क्यों हुई ? इसकी जांच की जाएगी। संबंधितों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है।
प्रभारी सीएमएचओ बोले- लापरवाही हुई, दे रहे नोटिस।
वीडियो बनाने को लेकर भी अधिकारी गंभीर
नवानगर अस्पताल की अव्यवस्था उजागर करने के लिए अज्ञात व्यक्ति ने वीडियो बनाया और इसे वायरल कर दिया। लेकिन इस दौरान उसने प्रसूता की निजता का हनन करते हुए वीडियो वायरल कर दिया। प्रभारी सीएमएचओ डॉ. रेलवानी ने कहा कि, इस पर भी संज्ञान लेते हुए उच्चाधिकारियों की सलाह लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
(Bureau Chief, Korba)