Saturday, March 15, 2025
Homeछत्तीसगढ़कोरबाChhattisgarh : 'तुम्हारी फैमिली का गंदा वीडियो हो जाएगा वायरल', एक दिन...

Chhattisgarh : ‘तुम्हारी फैमिली का गंदा वीडियो हो जाएगा वायरल’, एक दिन में सैकड़ों लोगों के पास आया अननोन नंबर से व्हाट्सएप मैसेज; कईयों के फोन हैक

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर में साइबर क्राइम का एक नया मामला सामने आया है। जिले में एक ही दिन में सैकड़ों लोगों के व्हाट्सएप पर अननोन नंबर से मैसेज आया है, जिसमें लिखा है कि ‘तुम्हारी फैमली का सेक्स वीडियो वायरल हो जाएगा, वीडियो देखो और पैसे भेजो’।

इस मैसेज के बाद कई लोगों ने APK फाइल डाउनलोड की और उनका फोन हैक हो गया। दरअसल, व्हाट्सएप पर एक ग्रुप बना हुआ है। इस ग्रुप में 300 से ज्यादा लोग जुड़े हुए हैं। इस ग्रुप के सारे सदस्यों के पास एक दिन पहले एक साथ एक ही नंबर से मैसेज आया। जिसमें वीडियो के बारे में लिखा हुआ था।

जब लोगों ने इस बारे में एक-दूसरे से बातचीत की, तो पता चला कि ये मैसेज बहुत से लोगों के पास गया है। इस मामले की मौखिक शिकायत पुलिस से भी की गई है।

कईयों के फोन हैक, लोगों में दहशत

दंतेवाड़ा और जगदलपुर के कुछ युवकों ने बताया कि वे फोन पर कोई भी ऐप खोल रहे हैं, तो फोन हैंग हो रहा है। फोन काफी धीरे चल रहा है। अब डर है कि कहीं फोन हैक तो नहीं हो गया। अगर ऐसा हुआ, तो पर्सनल डाटा लीक हो जाएगा।

डरिए मत, सावधान रहिए

साइबर क्राइम के बारे में मीडिया की टीम ने साइबर सेल के DSP केके चंद्राकर से बातचीत की। उन्होंने कहा कि ऐसे साइबर स्कैम से डरिए मत, बल्कि सावधान रहिए। उन्होंने APK फाइल डाउनलोड होने के बाद फोन के डाटा को सुरक्षित करने टिप्स भी बताए हैं…

  • यदि किसी भी अननोन नंबर से इस तरह का मैसेज आए, तो उसे तुरंत ब्लॉक करें।
  • नजदीकी पुलिस थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराएं।
  • यदि ऐप डाउनलोड कर लिया हो, तो फोन को पूरा रिसेट कर लें।
  • फोन में gmail और फोन में पैसे ट्रांजेक्शन ऐप जैसे फोन पे, गूगल पे समेत जहां भी बैंक डिटेल डली हो, उसका पासवर्ड बदल दें।

Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular