Saturday, November 30, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाछत्तीसगढ़ : युवक की नाले में डूबने से मौत, मछली पकड़ने के...

छत्तीसगढ़ : युवक की नाले में डूबने से मौत, मछली पकड़ने के दौरान हुआ हादसा, SDRF की टीम ने बाहर निकाला शव

बस्तर। जिले के धनपुंजी गांव में एक ग्रामीण की नाले में डूबने से मौत हो गई है. ग्रामीण शाम को नाले में मछली पकड़ने गया हुआ था तभी यह हादसा हुआ. घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम को मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया. यह पूरा मामला नगरनार थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार, धनपुंजी गांव निवासी सहदेव चालकी (उम्र 45 वर्ष) शनिवार की शाम नाले में मछली पकड़ने गया हुआ था. लेकिन पानी के तेज बहाव की वजह से ग्रामीण नाले में बह गया. घटना की खबर सुनते ही मृतक के परिजनों और आस-पास के लोगों के बीच सनसनी फैली हुई है. वहीं मौके पर एसडीआरएफ की टीम को बचाव के लिए पहुंची. लेकिन तब तक सहदेव की मौत हो चुकी थी. एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीण के शव को बरामद कर नाले से बाहर निकाला. वहीं शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. नगरनार पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.




Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular