Wednesday, May 1, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: छत्तीसगढ़िया ओलंपिक: पारंपरिक खेल हमारी धरोहर, इन्हे संरक्षित करने का कार्य...

कोरबा: छत्तीसगढ़िया ओलंपिक: पारंपरिक खेल हमारी धरोहर, इन्हे संरक्षित करने का कार्य कर रही राज्य सरकार- राजस्व मंत्री

  • राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने आज जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के तीसरे दिवस के खेलों का कराया शुभारंभ

कोरबा (BCC NEWS 24): राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने आज कहा कि छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल हमारी महत्वपूर्ण धरोहर है, इन्हें संरक्षित करने, सहेजने, इन खेलों को बढ़ावा देने तथा प्रोत्साहित करने का कार्य छत्तीसगढ़ सरकार कर रही है, जो निश्चित रूप से अनुकरणीय है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मार्गदर्शन में राज्य सरकार ने बीते 03-04 वर्षो में गांव, किसान, मजदूर, युवा, महिला, बच्चों सभी के लिए दर्जनों योजनाएं कियान्वित किया है, जिनका कुशल व सफलतापूर्वक संचालन लगातार हो रहा है।

उक्त बातें राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम परिसर में आयोजित छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल प्रतियोगिता के दौरान कही। यहॉं उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने, उन्हें संरक्षित व संवर्धित करने हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर राज्य के नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है, नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र में वार्ड स्तरीय, जोन स्तरीय व कलस्टर स्तरीय खेलों के आयोजन के पश्चात विगत तीन दिनों से प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम परिसर में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन के तीसरे दिवस आज राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम परिसर में अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान करते हुए तीसरे दिन के खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ कराया तथा इसकी घोषणा की। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद के द्वारा की गई तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी, मेयर इन काउंसिल के सदस्यगण, पार्षद व एल्डरमेनगण उपस्थित थे। इस मौके पर राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने स्टेडियम परिसर में खेली जा रही विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का अवलोकन किया, खिलाड़ियों से भेंट मुलाकात की, उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी तथा उनका उत्साहवर्धन करते हुए खेलभावना के साथ खेल खेलने की बात कही।

इन खेल विधाओं पर आयोजित हो रही प्रतियोगिताएं – 

छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को इन प्रतियोगिताओं में शामिल किया गया है, इन खेल विधाओं की संख्या 14 है, जिन पारंपरिक खेल विधाओं पर प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही हैं, उनमें गिल्ली डंडा, पिट्ठूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कब्बड़ी, खो-खो, रस्सा कसी, बांटी (कंचा), बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भवरा, 100 मीटर दौड़, लम्बी कूद आदि खेल सम्मिलित हैं। इस अवसर पर मेयर इन काउंसिल सदस्य सपना चौहान, संतोष राठौर, एस.डी.एम.सीमा पात्रे, पार्षद संतोष लांझेकर, अनुज जायसवाल, एल्डरमेन बच्चू मखवानी, रेखा त्रिपाठी, द्रौपदी तिवारी, अभिनाश बंजारे, गौरी चौहान, मोनू श्रीवास, शशिदास महंत, शांता मण्डावे, ए.के.त्रिपाठी, उपायुक्त पवन वर्मा, रामकृपाल साहू, माधुरी धु्रव, सीमा तिवारी, शकीना बेगम, विकास राठौर विभिन्न विधाओं के खिलाड़ी व काफी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular