Wednesday, October 8, 2025

Chhattisgrah : दिल्ली के टेनिस कोच की रायपुर में मौत, न्यू इंटरनेशनल टेनिस स्टेडियम में खिलाड़ियों को दे रहे थे ट्रेनिंग, कार्डियक अरेस्ट से गई जान

RAIPUR: रायपुर में दिल्ली से आए एक टेनिस कोच की मौत हो गई। वो जोरा स्थित न्यू इंटरनेशनल टेनिस स्टेडियम में खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दे रहे थे। तभी अचानक जमीन पर गिर गए। जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने कार्डियक अरेस्ट से मौत होना बताया है।

मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है। 30 मार्च से रायपुर में आयोजित होने वाले एशियन अंडर-14 प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें कई राज्यों के खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। इस प्रतियोगिता में ट्रेनिंग देने के लिए दिल्ली से एक्सपर्ट कोच के तौर पर शरद कुमार राजपूत रायपुर पहुंचे थे।

CPR की कोशिश भी फेल

इस ट्रेनिंग के दौरान अचानक वह जमीन पर गिर गए।​​​​​​​​​​​​​​ उन्हें आसपास मौजूद लोगों ने सम्हाला। फिर उन्हें सीपीआर देने की भी कोशिश की गई। लेकिन वह भी नाकाम हो गई। इसके बाद कोच को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई जा रही है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : सक्ती जिले ने आवास निर्माण में बनाया नया कीर्तिमान

                                    30,512 आवास पूर्ण कर प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्तरायपुर:...

                                    रायपुर : कृषि यांत्रिकीकरण सबमिशन के तहत 9 अक्टूबर से ऑनलाईन आवेदन

                                    इच्छुक कृषक चैम्प्स के पोर्टल पर पंजीयन कर अनुदान...

                                    रायपुर : डॉ. एस. के. वर्मा को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया

                                    रायपुर: कृषि विज्ञान केंद्र, मुंगेली को बागवानी के क्षेत्र...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories